CM Nitish Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, कुल 22 एजेंडों पर लगी सरकार की मुहर; हाईटेक होगी बिहार पुलिस

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 15 Oct 2024 05:27:43 PM IST

CM Nitish Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, कुल  22 एजेंडों पर लगी सरकार की मुहर; हाईटेक होगी बिहार पुलिस

- फ़ोटो

PATNA: मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शाम चार बजे से चल रही नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 22 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है।


मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में बिहार पुलिस को हाईटेक बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। अब बिहार पुलिस के जवान लैपटॉप और स्मार्ट फोन से लैस होंगे। केस के इन्वेस्टिगेशन में तेजी लाने के लिए आईओ को हाईटेक किया जा रहा है। केस का अनुसंधान में जुटे पुलिस अधिकारी को यह सुविधा मिलेगी। कैबिनेट ने इसके लिए 190 करोड़ 63 लाख रुपए स्वीकृत की है।


वहीं गंगा की गाद की सफाई के लिए नई पॉलिसी लाई गई है। बिहार सरकार ने बिहार खनिज ( समानुदान,अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण निवारण)( संशोधन)नियमावली 2024 की स्वीकृति दी है। ई नीलामी की पूरी प्रक्रिया 15 दिन के अंदर होगी। नए प्रावधान के तहत गाद की सफाई के लिए पर्यावरण स्वीकृति लेनी होगी। इसके लिए सरकार किसी एजेंसी और अधिकारी को प्राधिकृत की जायेगी।


नई नियमावली में खनिज सम्पदा की ढुलाई  करने वाली गाड़ी जैसे मेटा डोर, हाफ ट्रक,फूल बॉडी ट्रक आदि का घाट संरक्षण फी को इज़ाफ़ा किया गया है। छह से अधिक चक्के वाले पर नया दर लागू होगा हालांकि,नए अधिनियम में प्राइवेट जमीन की खुदाई में रॉलिटी वसूली नहीं होगी। बिना किसी रोक टोक का यह होगा।