ब्रेकिंग न्यूज़

बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़ Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़ Bihar Politics: 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान मखाना किसानों से मिले VIP चीफ मुकेश सहनी, राहुल गांधी को बताया पूरा प्रोसेस

नीतीश जब पीएम पद के दावेदार नहीं हैं तो ललन सिंह उनका बायोडाटा क्यों दिखा रहे हैं? सुशील मोदी ने कहा-सपना पूरा नहीं होगा

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 12 Sep 2023 06:59:29 PM IST

नीतीश जब पीएम पद के दावेदार नहीं हैं तो ललन सिंह उनका बायोडाटा क्यों दिखा रहे हैं? सुशील मोदी ने कहा-सपना पूरा नहीं होगा

- फ़ोटो

PATNA: पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह से सवाल पूछा है. सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार अगर विपक्षी पार्टियों के गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं तो ललन सिंह जगह-जगह घूम कर उनका बायोडाटा क्यों जारी कर रहे हैं. क्यों पटना में जेडीयू नेताओं को बुलाकर सीएम आवास के सामने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के नारे लगवाये जा रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार का सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है.


मीडिया से बात करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार एक तरफ तो ये  कहते हैं कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई इच्छा नहीं है औऱ वे दावेदार नहीं है. दूसरी ओर पटना में मीटिंग के बहाने जेडीयू के नेताओं को बुलाया जाता है और उनसे नीतीश को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाने के लिए नारेबाजी करायी जा रही है. बता दें कि नीतीश कुमार ने आज मीटिंग के लिए अपनी पार्टी के प्रखंड अध्यक्षों को अपने आवास पर बुलाया था. जेडीयू के प्रखंड अध्यक्षों ने नीतीश को प्रधानमंत्री बनाने की नारेबाजी की थी. 


सुशील मोदी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार दावेदार नहीं हैं, तो उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पीएम-पद के लिए नीतीश कुमार का बायोडाटा क्यों जारी कर रहे हैं? उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं जो कभी पूरा नहीं होने वाला है. 


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जी-20 के सफल नेतृत्व और 30 करोड़ लोगों की गरीबी दूर करते हुए तेज विकास के साथ भारत को विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवथा बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का न कोई विकल्प है, न विपक्ष में कोई उनसे मुकाबला करने लायक है. देश में कई बार सांसद-मंत्री-मुख्यमंत्री रहने वाले ईमानदार-सक्षम लोग तो बहुत हैं, लेकिन भारत को प्रभावी नेतृत्व और कड़े फैसले लेकर उसे लागू करने वाली स्थायी सरकार देना उनके बूते की बात नहीं है. देश फिर से चंद्रशेखर, देवगौड़ा, गुजराल जैसे प्रधानमंत्री नहीं चाहता है. 


विपक्षी गठबंधन में ही नीतीश की पूछ नहीं

सुशील मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के गठबंधन में ही नीतीश की पूछ नहीं हो रही है. नीतीश कुमार की पार्टी विपक्षी गठबंधन में द्रमुक के बाद चौथे नंबर पर है और पीएम पद के लिए उनसे पहले तीन बड़े दावेदार हैं. लोकसभा और विधानसभाओं में परफार्मेंस के आधार पर  कांग्रेस ( राहुल गांधी), टीएमसी ( ममता बनर्जी) और अरविंद केजरीवाल के दावे जदयू से ज्यादा मजबूत हैं. ऐसे में नीतीश कुमार को सपने देखने की बजाय बिहार की सेवा करते रहने के अपने वादे पर टिके रहना चाहिए.