ब्रेकिंग न्यूज़

अरवल में अनियंत्रित स्विफ्ट डिज़ायर कार नहर में गिरी, एक युवक लापता, रेस्क्यू जारी Bihar Dsp Suspend: धनकुबेर DSP को नीतीश सरकार ने किया सस्पेंड...SVU ने आय से 1 Cr रू अधिक अर्जित करने के आरोप में दर्ज किया है केस Bihar News: नीतीश सरकार ने शांभवी चौधरी समेत तीन नेताओं की बढ़ाई सुरक्षा, कांग्रेस अध्यक्ष को भी 'वाई' श्रेणी की सिक्योरिटी G.D. Goenka School Purnia : पूर्णिया के जीडी गोयनका विद्यालय ने रचा इतिहास, बच्चों ने जीते 94 पदक पटना पुलिस ने महाकाल गैंग का किया सफाया, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद Patna Traffic Alert: पटना में बढ़ेंगी दिक्कतें: मीठापुर-सिपारा एलिवेटेड रोड पर इस दिन तक बंद रहेगा आवागमन बिहार में खनन क्षेत्र की संभावनाओं पर उच्चस्तरीय बैठक, रोजगार और राजस्व पर फोकस Sayara Blockbuster Effect : ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ ने बदली अनीत पड्डा की किस्मत, अब दिखेंगी YRF की अगली फिल्म में पूर्णिया नगर निगम की उपेक्षा से इलाके के लोग नाराज, बीच सड़क पर ही करने लगे धान की रोपनी Amrit Bharat Train: त्योहारी सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे चलाएगा शेखपुरा से दिल्ली तक विशेष अमृत भारत ट्रेन

नीतीश का कोई नोटिस नहीं ले रहे राहुल गांधी: भरी सभा में खुद स्वीकारा-कांग्रेस कोई बात नहीं कर रही, अब छोटे नेताओं से लगायी गुहार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 18 Feb 2023 05:50:43 PM IST

नीतीश का कोई नोटिस नहीं ले रहे राहुल गांधी: भरी सभा में खुद स्वीकारा-कांग्रेस कोई बात नहीं कर रही, अब छोटे नेताओं से लगायी गुहार

- फ़ोटो

PATNA: देश भर में विपक्ष को एकजुट कर बीजेपी को उखाड़ फेंकने निकले नीतीश की मुहिम हवा क्यों हो गयी. नीतीश कुमार ने भरी सभा में इसका राज खोल दिया. भरी सभा में नीतीश कुमार ने आज स्वीकारा कि राहुल गांधी और कांग्रेस उनका कोई नोटिस नहीं ले रही है. हालत ये हुई कि नीतीश ने आज कांग्रेस के छोटे नेताओं से कहा कि वे जाकर अपने आलाकमान से बात करें ताकि राहुल-सोनिया का मन बदले और वे नीतीश कुमार से बात कर लें।


माले के सम्मेलन में नीतीश का दर्द

पटना में भाकपा माले का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है. शनिवार को उसके खुला अधिवेशन में सहयोगी पार्टियों के नेताओं को भी बुलाया गया था. नीतीश कुमार औऱ तेजस्वी यादव के साथ साथ कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद भी माले के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. हजारों लोगों की भीड़ के बीच नीतीश कुमार का दर्द सामने आया. नीतीश कुमार मंच से लगातार कहते रहे कि कांग्रेस उनका कोई नोटिस नहीं ले रही है।


नीतीश ने मंच से कहा- हम तो कांग्रेस के नेताओं से कह ही रहे हैं. अभी तो बहुत अच्छा यात्रा हो गया. लेकिन इसके आगे थोड़ा सोंच लीजिये. हम तो उसी के लिए इंतजार ही कर रहे हैं. बाकी दूसरी पार्टियों का फोन आ रहा है. सब लोग कह रहे हैं कि मीटिंग करिये. लेकिन हम वेट कर रहे हैं कांग्रेस का. आप लोग जितना जल्दी हो सके बात करिये. बाकी कई पार्टियां एक जुट होने के लिए तैयार है. अब आप लोग सोचिये।


अब सलमान खुर्शीद से लगायी गुहार

भरी सभा में नीतीश कुमार को सलमान खुर्शीद से गुहार लगानी पड़ी. नीतीश ने मंच से सलमान खुर्शीद को कहा-आज आप आये हुए हैं तो हम आपके ही माध्यम से आपके पार्टी के नेतृत्व से अनुरोध करेंगे कि जल्दी से जल्दी फैसला कीजिये औऱ हम लोगों को बात करने के लिए बुलाइये. बुला कर बात कर लीजिये कि कहां-कहां किसके साथ एकजुट हो कर चुनाव लड़ना है. आप लोग जिस दिन फैसला कर लीजियेगा उसी दिन हम लोग एकजुट हो कर लडेंगे और जान लीजिये उस दिन भाजपा से मुक्ति मिल जायेगी. हम इंतजार कर रहे हैं।


नीतीश ने कहा-कांग्रेस को मेरे बताये गये रास्ते पर चलना चाहिये. जान लीजिये, मेरे सुझाव को मान लीजियेगा तो ये लोग(भाजपा) 100 के नीचे सिमट जायेंगे. लेकिन अगर मेरी बात नहीं मानियेगा तो क्या होगा ये आप लोग जानिये. कृपा कर आप लोग इस बार सोच लीजिये, आपको फायदा होगा औऱ पूरे देश को भी फायदा होगा. कई पार्टी एकजुट होने के लिए तैयार हैं. नीतीश ने सलमान खुर्शीद को कहा-आज जब आप यहां आ गये तो मैंने अपनी बात आपसे कह दी है।


मैं दावेदार नहीं हूं

नीतीश ने भरे मंच से कांग्रेस को ये भी आश्वस्त किया कि वे किसी पद के दावेदार नहीं है. नीतीश ने कहा कि वे प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं है. लेकिन अगर कोई नारा लगा देता है तो क्या करें. उन्होंने सलमान खुर्शीद से कहा-बिना मतलब का सब नारा लगाता है, हम मना करते हैं. हमारी कोई इच्छा नहीं है किसी पद की।