1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 06 Oct 2023 05:29:53 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। पिछले दिनों विधायक गोपाल मंडल पिस्टल लेकर अस्पताल पहुंच गए थे और जब इसके बारे में पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि पिस्टल हाथ में नहीं रखेंगे तो क्या कमर में रखेंगे। इस मामले में अब भागलपुर जिला प्रशासन ने विधायक को नोटिस भेजकर इसका जवाब मांगा है।
दरअसल, जदयू के गोपालपुर विधायक एवं सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल हाथ में रिवाल्वर लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंच गए थे। उनको अपनी पोती अवनि का सिटी स्कैन कराना था। इस दौरान विधायक के हाथ में रिवाल्वर देख कर अस्पताल में मौजूद लोग सकते में आ गए थे। जब विधायक से हाथ में रिलॉल्वर लेकर चलने के कारण पूछा गया तो उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से कहा था कि हाथ में रिवाल्वर नहीं रखेंगे तो क्या कमर में रखेंगे।
विधायक गोपाल मंडल की पिस्टल के साथ तस्वीरे सामने आने के बाद इसको लेकर खूब सियासत भी हुई थी। विरोधी दल के नेता इसको लेकर नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला था। इस मामले में अब भागलपुर जिला प्रशासन ने एक्शन लिया है। भागलपुर डीएम सुब्रत ने एसपी से इसकी जांच कराने की बात कही थी। एसपी की जांच रिपोर्ट के बाद डीएम ने गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। विधायक द्वारा नोटिस का जवाब देने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।