BIHAR NEWS : समस्तीपुर में बवाल: पति-पत्नी की मौत से आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, गाड़ी पलटी Voter Adhikar Yatra: पटना में रैली नहीं, पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव – वोटर अधिकार यात्रा का बदला समापन प्लान ROAD ACCIDENT : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप ROAD ACCIDENT : कोचिंग पढ़ कर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने रखी यह मांग Road Accident: रील बनाते वक्त हुआ सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल IAS Officer : जानिए कौन है डिप्टी सीएम की बेटी के साथ शादी रचाने जा रहे IAS ऑफिसर,पहली बार में ही मिल गई थी सफलता BCCI Pension Scheme: क्रिकेटर को संन्यास के बाद BCCI कितनी देती है पेंशन? जानिए... पूरी डिटेल Bihar land mutation online : “बिहार में जमीन म्यूटेशन का नया सिस्टम लॉन्च, अधिग्रहण के साथ ही होगा दाखिल-खारिज” Bihar Crime News: दूध लाने जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मां को फोन पर कहा- “मम्मी मुझे गोली लगी है” Patna School Tragedy: : पटना सरकारी स्कूल कांड: पांचवी की छात्रा आग से झुलसी, लोगों ने पुलिस पर बरसाए थप्पड़ और लाठियां
1st Bihar Published by: Updated Thu, 05 Jan 2023 06:46:30 PM IST
- फ़ोटो
BETIAH: समाधान यात्रा पर निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरूवार की दोपहर बगहा से बेतिया पहुंच गये। हजारों पुलिसकर्मियों के सुरक्षा घेरे में नीतीश कुमार का काफिला बेतिया के सर्किट हाउस में पहुंचा. सुरक्षा का हाल ये था कि नीतीश का ठिकाना बने सर्किट हाउस में विधायकों औऱ विधान पार्षदों को भी एंट्री नहीं मिली. सुबह से ही इंतजार कर रहे जेडीयू के कई नेता भी सर्किट हाउस के बाहर चक्कर काटते रह गये।
बता दें कि नीतीश कुमार ने बुधवार से समाधान यात्रा की शुरूआत की है. पहले दिन वे बगहा और वाल्मिकीनगर इलाके में थे और आज वे बेतिया पहुंचे. गुरुवार की दोपहर सीएम का काफिला बेतिया सर्किट हाउस पहुंचा. नीतीश कुमार की सुरक्षा के लिए बगहा से बेतिया तक चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी. इस रास्ते पर आम लोगों की आवाजाही घंटों रोक दिया गया ताकि सीएम को कोई खतरा नहीं हो।
MLA-MLC को भी एंट्री नहीं
नीतीश कुमार गुरूवार की दोपहर बेतिया सर्किट हाउस पहुंचे. लेकिन बुधवार से ही सर्किट हाउस पुलिस के कब्जे में था. सुरक्षा व्यवस्था ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार सके. नीतीश कुमार को शायद विधायकों से भी डर था. लिहाजा बिहार के मुख्यमंत्री से मिलने औऱ उनका स्वागत करने पहुंचे सिकटा से माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता को सर्किट हाउस के अंदर जाने नहीं दिया गया. राजद के विधान पार्षद सौरभ कुमार भी सीएम से मिलने पहुंचे लेकिन उनकी गाड़ी को सर्किट हाउस कैंपस में घुसने नहीं दिया गया।
बाहर ही चक्कर काटते रह गये जेडीयू नेता
उधर सीएम का स्वागत करने के लिए जेडीयू के कई नेता सुबह से ही सर्किट हाउस के बाहर खड़े थे. जदयू के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक जदयू नेता सर्किट हाउस पहुंचे थे. लेकिन प्रशासन ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया. लिहाजा जेडीयू नेता बाहर की चक्कर काटते रह गये।
हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती
समाधान यात्रा पर निकले नीतीश कुमार का जनसभा या आम लोगों से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है. लेकिन फिर सुरक्षा के लिए हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. सिर्फ पश्चिम चंपारण जिले के ही नहीं बल्कि आस-पास के जिलों से भी पुलिसकर्मियों को बुला कर तैनात किया गया है. नीतीश का काफिला जिस रास्ते से गुजरेगा वहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं. सीएम के भ्रमण और ठहराव वाले स्थानों पर सुरक्षा की इस तरह प्रबंध किया गया है कि परिंदा भी पर न मार सके। सुरक्षा में तैनात पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को विशेष चौकसी और निगरानी रखने का आदेश दिया गया है। बाहर में खड़े जदयू के दर्जनों कार्यकर्ताओं को भी अंदर नहीं जाने दिया गया।
बता दें कि अतिथि गृह में करीब एक घंटे रुकने के बाद मुख्यमंत्री दो बजे के बाद समाहरणालय में जाएंगे। सबसे पहले जीविका दीदियों से संवाद करेंगे। जिले के चनपटिया, बैरिया, नौतन एवं मझौलिया की 70 जीविका दीदियों को बुलाया गया है। ये सभी दीदियां मुख्यमंत्री सतत जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित हैं। जीविका दीदियों की विकास गाथा सुनने के बाद सीएम जिले के विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे।