ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

नीतीश ने बिहार को नशेड़ी बना दिया, बोले सम्राट चौधरी..आज भी हो रही शराब की होम डिलीवरी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 20 Jun 2023 09:25:11 PM IST

नीतीश ने बिहार को नशेड़ी बना दिया, बोले सम्राट चौधरी..आज भी हो रही शराब की होम डिलीवरी

- फ़ोटो

MUNGER: अपने एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कहीं लड्डू से तो कहीं सिक्कों से उन्हें तोला गया। तो कही मुकुट और गदा देकर उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान मंच को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को नशेड़ी बना दिया है। पूर्ण शराबबंदी के बावजूद आज भी शराब की होम डिलीवरी हो रही है और नीतीश कुमार कुछ भी नहीं कर रहे हैं। जबकि वे प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं। 


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया। उनके मुंगेर आगमन पर एक समारोह आयोजित किया। सफियाबाद हवाई अड्डा से कार्यक्रम स्थल टाउन हाल पहुंचने तक जगह-जगह कार्यकर्ता उनके स्वागत में मौजूद थे। कुशवाहा मार्केट में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव मंडल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। अटल बिहारी वाजपेयी चौंक पर कार्यकर्ताओं ने लड्डू से तौल कर तथा टाउन हॉल में सिक्का से तौल कर कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया। 


अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल बेमिसाल अभियान के तहत अब तक 30 जिलों का दौरा कर चुके हैं। मुंगेर के कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्द्धन करते हुए कहा कि मुंगेर का इतिहास रहा है कि मुंगेर राजा पैदा करता है। 


इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि इन दिनों राजद के साथ मिलकर बिहार को लूटने का काम वे कर रहे हैं। यह सब देख रही बिहार की जनता अब परिवर्तन के मूड में है। इसलिए कार्यकर्ता अभी से ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और 2025 में होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारी में कमर कस कर जुट जाएं। 


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 450 वर्ष के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण हुआ है। बिहार में भाजपा की सरकार बनी तो माता सीता का भव्य मंदिर बिहार में बनाएंगे। किसी भी प्रदेश का विकास तभी संभव है जब वहां सुशासन हो। यहां तो अपराधी बेलगाम हैं। जबकि भाजपा शासित प्रदेशों में अपराधी या तो जेल में हैं या जमीन के अंदर जा रहे हैं। अपराधियों का सफाया करके ही बिहार सुंदर बनाया जा सकता है।


वही शराबबंदी पर कहा कि नीतीश कुमार ही सबसे ज्यादा लोगों को शराबी बनाए। जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने उस समय मात्र 987 शराब की दुकान थी और जब शराबबंदी लागू हुई उस समय 11 हजार शराब की दुकान थी। नीतीश कुमार गृह मंत्री हैं, लेकिन घर घर शराब की होम डिलीवरी हो रही है और नीतीश कुमार यह सब देख रहे हैं। 


प्रधानमंत्री के कार्यकाल का लेखा जोखा रखते हुए कहा कि वर्ष 2014 के पहले और उसके बाद के भारत की विकास आज दुनियां में मिसाल बन चुकी है। जन धन खाता खुलवाया ताकि आपका पैसा आपके खाते में रहे। प्रधानमंत्री समूचे देश में 11 करोड़ मां बहनों के लिए शौचालय बनवा कर सम्मान देने का काम किए। वहीं नीतीश कुमार ठगने का काम कर रहे हैं। अभिनंदन समारोह के पश्चात सम्राट चौधरी साइकिल पर सवार होकर शहर के मुख्य सड़कों का भ्रमण किए और रथ यात्रा में शामिल हुए।