1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 29 Aug 2023 05:32:02 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार BJP के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को नीतीश कुमार ने जेल में ठुसवाया और सजा कराया। अब इन लोगों का पैर करने के लिए लालू यादव मुंबई जा रहे हैं। सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने लालू यादव को समाप्त कर दिया है। वो हमें क्या समाप्त करेंगे।
वही समय से पहले लोकसभा चुनाव होने की चर्चा पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हमको लगता है कि नीतीश जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से वार्ता हुई होगी। तभी तो पता चला होगा कि चुनाव कब होने वाला है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में चुनाव की प्रक्रिया सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी ही तय कर सकते हैं। वही बता सकते हैं कि देश में चुनाव कब होगा।
सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा देश की पार्ट है यह कोई क्षेत्रीय पार्टी नहीं है ना ही कोई छोटी पार्टी है। विपक्षी गठबंधन इंडिया पर कहा कि ये लोग घमंडिया गठबंधन हैं। इस गठबंधन से भाजपा लड़ेगी और भारी वोटों से हराने का काम करेगी। सम्राट चौधरी ने कह दिया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 पार होगी। भारी मतों से भाजपा जीत हासिल करेगी और विपक्षी गठबंधन बुरी तरह हारेगी।