ब्रेकिंग न्यूज़

शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें

नीतीश सरकार का अडाणी प्रेम: बिहार में निवेश के लिए न्योता भेजा, राहुल गांधी के विरोध का कोई नोटिस नहीं

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 05 Dec 2023 07:58:00 PM IST

नीतीश सरकार का अडाणी प्रेम: बिहार में निवेश के लिए न्योता भेजा, राहुल गांधी के विरोध का कोई नोटिस नहीं

- फ़ोटो

PATNA: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी उद्योगपति गौतम अडाणी को लेकर लगातार बयान देते रहे हैं. लेकिन अब कांग्रेस के साथ गठबंधन वाली नीतीश कुमार की सरकार ने अडाणी ग्रुप को बिहार में निवेश करने का न्योता भेजा है. बिहार सरकार इसी महीने ग्लोबल इन्वेटर्स मीट का आयोजन करने जा रही है, इसमें गौतम अडाणी की कंपनी को भी शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है. 


बता दें कि पटना में 13 और 14 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन बिहार सरकार की ओर से किया जा रहा है. बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने आज दावा किया कि इसमें दुनिया भर की 600 कंपनियां शामिल होंगी. जिन कंपनियों के इस आयोजन  में शामिल होने की बात की जा रही है, उनमें 400 बिहार के बाहर की कंपनी है. बिहार सरकार दावा कर रही है कि ब्रिटानिया, गोदरेज, पतंजलि, फॉक्सकॉन, एएमडी, आईटीसी जैसी कंपनियां इस इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होंगी. 


अडाणी को न्योता

बिहार सरकार ने अपने इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होने के लिए गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी ग्रुप को भी न्योता भेजा है. उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार ने अडानी ग्रुप को बिहार में निवेश के लिए दिया न्योता भेजा है. जैसे दूसरे उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है, वैसे ही अडाणी ग्रुप को भी आमंत्रण भेजा गया है. 


बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि राजनीति अपनी जगह है और बिहार का विकास अपनी जगह. समीर महासेठ ने कहा कि गौतम अडानी क्या हम तो हाफ पैंट वाले आरएसएस के लोगों को भी बिहार में निवेश का न्योता देते हैं. आइए यहां निवेश करिए और रोजगार पैदा करिए. समीर महासेठ ने कहा कि अडाणी वगैरह को लेकर सियासत की वजह से ही बिहार में निवेश नहीं हुआ और राज्य पीछे रह गया है. उद्योग मंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार का मकसद  बिहार को पहले पायदान पर ले जाना है और इसलिए कोई राजनीति नहीं होगी. 


राहुल गांधी का नोटिस नहीं

समीर महासेठ के साथ आज जेडीयू कोटे के मंत्री संजय झा ने भी इंवेस्टर्स मीट को लेकर मीडिया से बात की. अडाणी को न्योता तब भेजा जा रहा है जब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी संसद से लेकर अपनी सभाओं में गौतम अडाणी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. बिहार की सरकार में कांग्रेस भी शामिल है. लेकिन इस सरकार ने राहुल गांधी के आरोपों को कोई नोटिस नहीं लिया है. वैसे इससे पहले ही बिहार सरकार ने अडाणी ग्रुप को बड़ा काम दिया है. बिहार में बिजली का स्मार्ट मीटर लगाने का अरबों का काम अडाणी ग्रुप को दिया जा चुका है.