1st Bihar Published by: Updated Wed, 05 Aug 2020 09:15:50 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच को केंद्र सरकार की मंजूरी का नीतीश कुमार ने स्वागत किया है. नीतीश ने कहा है कि अब न्याय मिलने की उम्मीद बढ गयी है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है
“स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा पटना में दर्ज कराये गये मामले की सीबीआई जांच कराने हेतु राज्य सरकार की अनुशंसा को केंद्र ने स्वीकार कर लिया है. इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद. आशा है कि अब बेहतर जांच हो सकेगी और न्याय मिल सकेगा.”
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके पिता द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी की सीबीआई जांच के लिए कल ही बिहार सरकार ने केंद्र को अनुरोध किया था. आज केंद्र सरकार ने उसे स्वीकार कर लिया. सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच की मांग स्वीकार कर ली है.