ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में साइबर ठग गिरोह का पाकिस्तान कनेक्शन उजागर, डिजिटल अरेस्ट कर करते थे ठगी National Teachers Award 2025: बिहार के तीन शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित; सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई National Teachers Award 2025: बिहार के तीन शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित; सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई JEHANABAD: एरिस्टो फार्मा ने बाढ़ राहत सामग्रियों का किया वितरण, 1000 बाढ़ प्रभावित परिवारों को मदद मुन्देश्वरी कॉलेज में बी.एड. सत्र 2025–27 के लिए दिक्षारंभ समारोह, शिक्षक और शिक्षा के महत्व पर डाला गया प्रकाश पूर्णिया में NDA का सम्मेलन: गिरिराज सिंह का तीखा हमला, बोले- सीमांचल से रोहिंग्या को निकालेंगे पूर्णिया में NDA का सम्मेलन: गिरिराज सिंह का तीखा हमला, बोले- सीमांचल से रोहिंग्या को निकालेंगे Purnea News: पूर्णिया में प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जेडीयू नेता की बेटी से प्यार पड़ा महंगा Purnea News: पूर्णिया में प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जेडीयू नेता की बेटी से प्यार पड़ा महंगा Bihar Politics: ‘बिहार के बच्चों के शरीर पर कपड़ा और पैरों में चप्पल नहीं, नेताओं को सिर्फ सत्ता की चिंता’ प्रशांत किशोर का हमला

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मंत्री सुमित सिंह पर भड़के नीतीश, कहा- हम विभाग का नाम बदल रहे हैं और आप बतियाने में लगे हैं..मेरा बतवे नहीं सुनते

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 12 Jun 2023 05:46:03 PM IST

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मंत्री सुमित सिंह पर भड़के नीतीश, कहा- हम विभाग का नाम बदल रहे हैं और आप बतियाने में लगे हैं..मेरा बतवे नहीं सुनते

- फ़ोटो

PATNA: विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के नव नियुक्त सहायक प्राध्यापक (विद्युत अभियंत्रण), व्याख्याता (असैनिक अभियंत्रण) एवं व्याख्याता (अर्थशास्त्र) का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यकम पटना के अधिवेशन भवन में शाम साढ़े चार बजे आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के हाथों सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस मौके पर विभागीय मंत्री सुमित कुमार सिंह भी मौजूद थे। 


जब नीतीश कुमार मंच संबोधित कर रहे थे तब उनकी नजर वहां बैठे विभागीय मंत्री सुमित सिंह पर गई। जो पास बैठे अधिकारी से बातचीत कर रहे थे। उन्हें देखकर सीएम नीतीश ने कहने लगे कि अरे आपस में बात कीजिएगा की सुनिएगा भी। आपसे में बतिया रहे हैं। बगले में बतियाते रहते हो जरा बात तो समझिए। तेजी से जरा काम कीजिए।


उन्होंने कहा कि आपके सेक्रेटरी साहब तो सुन रहे हैं लेकिन आप नहीं ध्यान दे रहे हैं। नीतीश ने कहा कि तोरे पिता कौन थे? मेरे दोस्ते ना थे ना जी? मेरे साथ ही ना थे? इसलिए कह रहे है कि बहुत तेजी से काम करीये। सब कोई कम उम्र का है यहां हमलोग का 73 वां ना चल रहा है जी..आपलोग तो कम उम्रवाले हो और बगल बाले ज्यादा उम्र वाले से बटिया रहे हो। जो भवन निर्माण का काम बचा हुआ है उसे जल्द से जल्द कराईए। 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर बड़ा ऐलान किया कि विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग का नाम बदला जाएगा। विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग करने किया जाएगा। मेरी इच्छा है बहुत जल्द कैबिनेट में लाकर इसे पास कराएंगे। उन्होंने एक बार फिर मंत्री सुमित सिंह को कहा कि यहां हम विभाग का नाम बदलने की बात कर रहे हैं और आप तो बतियाते रहते हैं मेरा बतवे नहीं सुनते हैं।


विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर, उद्योग मंत्री समीर महासेठ, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, सीएम के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ सहित कई अधिकारी मौजूद थे।