ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Elections: पटना साहिब में 107 साल की तारा देवी ने किया मतदान, पेश की मिसाल पहले चरण में बंपर वोटिंग से तेजस्वी यादव गदगद: कहा..बिहार की जनता ने बदलाव का बिगुल बजा दिया, 11 नवंबर को भी इसी तरह करें मतदान Bihar Elections First Phase: बछवारा में सबसे ज्यादा 71.22% मतदान, बेगूसराय में सबसे कम वोटिंग BIHAR ELECTION 2025: कल बिहार दौरे पर PM मोदी, औरंगाबाद और भभुआ में करेंगे जनसभा को संबोधित कटिहार में कांग्रेस की सभा में बवाल: इमरान प्रतापगढ़ी के नहीं पहुंचने पर बेकाबू हुई भीड़, कुर्सियां तोड़ीं और पोस्टर फाड़े Bihar Election 2025: दरभंगा में हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त हैलीपैड पर गिरे इमरान प्रतापगढ़ी, कटिहार की रैली में मचा हंगामा Bihar Election 2025: दरभंगा में हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त हैलीपैड पर गिरे इमरान प्रतापगढ़ी, कटिहार की रैली में मचा हंगामा Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद नेताओं के दावे तेज; प्रशांत किशोर बोले- नई व्यवस्था आने जा रही है Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद नेताओं के दावे तेज; प्रशांत किशोर बोले- नई व्यवस्था आने जा रही है BIHAR ELECTION: वाल्मीकि नगर में मनोज तिवारी ने किया रोड शो, NDA प्रत्याशी रिंकू सिंह के लिए मांगे वोट

बिहार: नर्सिंग होम के मालिक से अपराधियों ने मांगी 5 लाख की रंगदारी, जान से मारने की दी धमकी

1st Bihar Published by: jitendra Updated Sun, 25 Jul 2021 07:53:01 PM IST

बिहार: नर्सिंग होम के मालिक से अपराधियों ने मांगी 5 लाख की रंगदारी, जान से मारने की दी धमकी

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं और यही कारण है कि इनके द्वारा आपराधिक घटनाओं को बेखौफ अंजाम दिया जा रहा है। शनिवार को गोपालगंज में दवा दुकान में ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद अपराधियों ने दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। वही बेगूसराय में भी अपराधियों ने नर्सिंग होम के मालिक को आज दूसरी बार फोन कर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है। जिसे लेकर नर्सिंग होम मालिक दहशत में हैं। रंगदारी की मांग को लेकर बेगूसराय के चिकित्सक आक्रोशित हैं। 


बदमाशों ने 21 जुलाई को पहला कॉल किया था और आज दूसरी बार फोन कर नर्सिंग होम के मालिक डॉ. राजीव कुमार राय से पांच लाख की रंगदारी मांगी है। अपराधियों ने रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना को लेकर चिकित्सकों में दहशत और आक्रोश देखा जा रहा है। दोबारा रंगदारी मांगने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।


इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया है। आईएमए के सचिव डॉ. रंजन चौधरी ने बताया कि 21 जुलाई को माइरा नर्सिंग होम के संचालक डॉ. राजीव कुमार राय से बदमाशों ने फोन करके पांच दिन में पांच लाख रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। डॉक्टर द्वारा इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की।


आज फिर उसी नंबर से बदमाशों ने फोन करके पैसा देने की धमकी दी है। इस संबंध में आईएमए कार्यालय में बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को एक भी ज्ञापन सौंपा। जिसके जरीये चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तब मंगलवार से बेगूसराय के सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे। 


चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस इसे गंभीरता से नहीं लेती है। जिसके कारण अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं। हालांकि डीएसपी ने मामले की जांच किए जाने और अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है। 


लेकिन अब हम अधिक दिनों तक इंतजार नहीं कर सकते। इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी निश्चित प्रिया का कहना है कि आईएमए द्वारा आज घटना की सूचना दी गई है। मामले की गहन छानबीन चल रही है। प्रशासन एक्टिव है जल्द ही दोषी पकड़े जाएंगे और मामले का उद्भेदन भी जल्द किया जाएगा।