MUZAFFARPUR: दो कुख्यात अपराधियों की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी जब्त, कोर्ट का सख्त आदेश मधुबनी में दो सगे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंदा MUZAFFARPUR: ज्वेलरी शॉप लूटकांड मामले का खुलासा, लूटे गये आभूषण के साथ मां-बेटा गिरफ्तार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सामने झुक गया पाकिस्तान, रोहित सिंह बोले..देश को अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व अरवल में 2 थानेदार का तबादला: मानिकपुर और SC/ST थाने की सौंपी गई जिम्मेदारी GOPALGANJ: गंडक नदी से मिला लापता व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका जता रहे परिजन गया में महिला की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी India Pakistan Ceasefire: युद्ध विराम पर मुकेश सहनी ने PAK को दी सलाह, कहा..अब पाकिस्तान को आतंकवादियों के सफाए की लड़ाई लड़नी चाहिए
1st Bihar Published by: jitendra Updated Sun, 25 Jul 2021 07:53:01 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं और यही कारण है कि इनके द्वारा आपराधिक घटनाओं को बेखौफ अंजाम दिया जा रहा है। शनिवार को गोपालगंज में दवा दुकान में ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद अपराधियों ने दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। वही बेगूसराय में भी अपराधियों ने नर्सिंग होम के मालिक को आज दूसरी बार फोन कर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है। जिसे लेकर नर्सिंग होम मालिक दहशत में हैं। रंगदारी की मांग को लेकर बेगूसराय के चिकित्सक आक्रोशित हैं।
बदमाशों ने 21 जुलाई को पहला कॉल किया था और आज दूसरी बार फोन कर नर्सिंग होम के मालिक डॉ. राजीव कुमार राय से पांच लाख की रंगदारी मांगी है। अपराधियों ने रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना को लेकर चिकित्सकों में दहशत और आक्रोश देखा जा रहा है। दोबारा रंगदारी मांगने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया है। आईएमए के सचिव डॉ. रंजन चौधरी ने बताया कि 21 जुलाई को माइरा नर्सिंग होम के संचालक डॉ. राजीव कुमार राय से बदमाशों ने फोन करके पांच दिन में पांच लाख रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। डॉक्टर द्वारा इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की।
आज फिर उसी नंबर से बदमाशों ने फोन करके पैसा देने की धमकी दी है। इस संबंध में आईएमए कार्यालय में बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को एक भी ज्ञापन सौंपा। जिसके जरीये चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तब मंगलवार से बेगूसराय के सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे।
चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस इसे गंभीरता से नहीं लेती है। जिसके कारण अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं। हालांकि डीएसपी ने मामले की जांच किए जाने और अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है।
लेकिन अब हम अधिक दिनों तक इंतजार नहीं कर सकते। इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी निश्चित प्रिया का कहना है कि आईएमए द्वारा आज घटना की सूचना दी गई है। मामले की गहन छानबीन चल रही है। प्रशासन एक्टिव है जल्द ही दोषी पकड़े जाएंगे और मामले का उद्भेदन भी जल्द किया जाएगा।