पटना में अष्टधातु की मूर्ति के साथ एक गिरफ्तार, इस्लामपुर से हुई थी चोरी

1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 26 Aug 2019 04:49:28 PM IST

पटना में अष्टधातु की मूर्ति के साथ एक गिरफ्तार, इस्लामपुर से हुई थी चोरी

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है पटना से जहां गाड़ी चेकिंग के दौरान पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी की अष्टधातु की मूर्ति के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा. इस्लामपुर इलाके के किसी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति की चोरी की गई थी. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. पूरी घटना राजधानी के जक्कनपुर थाना इलाके की है. जहां करबिगहिया इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने अष्टधातु की मूर्ति के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान बरबीघा के रहने वाले प्रेम कुमार के रूप में की गई है. उससे उसके साथी के बारे में पूछताछ की जा रही है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान प्रेम कुमार को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसका साथी सोनू कुमार चकमा देकर मौके से भाग निकला. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. दोनों शख्स बाजार समिति इलाके में एक निजी मकान में किराए पर रहते हैं. पुलिस फरार अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए उसके ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. पटना से राजन सिंह की रिपोर्ट