पश्चिम चंपारण में जेडीयू की गोस्वामी संवाद यात्रा, समाज के लोगों से संगठित होने की अपील

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 28 Oct 2023 04:43:03 PM IST

पश्चिम चंपारण में जेडीयू की गोस्वामी संवाद यात्रा, समाज के लोगों से संगठित होने की अपील

- फ़ोटो

PATNA: गोस्वामी संवाद यात्रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव मनोरंजन गिरि ने पश्चिमी चंपारण के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गोस्वामी समाज के लोगों से संगठित होने की अपील की और अपने अधिकारों के प्रति सचेत किया। 


इस दौरान उन्होंने गोस्वामी समाज को राजनीतिक सामाजिक एवं आर्थिक मोर्चे पर ताकतवर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। संवाद यात्रा के क्रम में पुरुषोत्तमपुर, मैनाटाड, इनारवां, सबेया, परसुतीपुर, महुवावा समेत अन्य गांवों का सघन दौरा किया गया। 


इस दौरान धार्मिक न्यास के सदस्य विजय शंकर गिरि, मन्नू गिरि, रमाशंकर गिरि, उमेश गिरि, मुकेश गिरि, रंजन गिरि, रामचंद्र गिरि समेत अन्य लोग मौजूद रहे।