Chhath Puja 2025: छठ पूजा के दौरान बदली रहेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद; गाइडलाइंस जारी Chhath Puja 2025: छठ पूजा के दौरान बदली रहेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद; गाइडलाइंस जारी महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम, गिरिडीह में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दी गई मशीनें Chhath Puja 2025: पटना में इन जगहों पर छठ पूजा करने पर रहेगी रोक, जिला प्रशासन ने जारी की खतरनाक गंगा घाटों की सूची Chhath Puja 2025: पटना में इन जगहों पर छठ पूजा करने पर रहेगी रोक, जिला प्रशासन ने जारी की खतरनाक गंगा घाटों की सूची Bihar Election 2025: बिहार की इस सीट पर NCP और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों के बीच विवाद बढ़ा, थाने पहुंचा मामला Bihar Election 2025: नबीनगर से JDU प्रत्याशी चेतन आनंद ने की चुनाव प्रचार की शुरुआत, स्थानीय मुद्दों के समाधान का दिया भरोसा Bihar Election 2025: नबीनगर से JDU प्रत्याशी चेतन आनंद ने की चुनाव प्रचार की शुरुआत, स्थानीय मुद्दों के समाधान का दिया भरोसा Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार के दौरान आरजेडी उम्मीदवार लल्लू मुखिया पर पथराव, स्थानीय युवकों ने खदेड़ा Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार के दौरान आरजेडी उम्मीदवार लल्लू मुखिया पर पथराव, स्थानीय युवकों ने खदेड़ा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 05 Dec 2024 12:20:44 PM IST
- फ़ोटो
ARARIA : बिहार के अररिया से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां पैक्स चुनाव परिणाम सामने आने के बाद जीते हुए प्रत्याशियों, रिश्तेदारों और उनके समर्थकों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं। एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। चार दिन पहले पलासी प्रखंड के बरदबट्टा पंचायत के निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को जान से मारने की नियत से गोली चला दी गयी थी।
फिलहाल वह एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। ताजा मामला भरगामा प्रखंड में सामने आया है। यहां बुधवार की रात खूटहा बैजनाथपुर पंचायत के निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष के रिश्तेदारों पर विरोधियों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
दरअसल खूटहा बैजनाथपुर पैक्स चुनाव में निर्वाचित अध्यक्ष तोनहा गांव के जयप्रकाश मेहता चुनाव जीतने के बाद बुधवार की देर शाम पूजा - अर्चना के बाद देव स्थल खीरहरी स्थान से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनके समर्थकों को विरोधी ने ट्रैक्टर से रौंद डाला। कुचलने से एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि चूंकि खुटहा बैजनाथपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए जयप्रकाश मेहता ने अपने विरोधी को पराजित कर अपने जीत का परचम लहराया इसलिए यह विरोधियों को नागवार गुजरा। पैक्स अध्यक्ष प्रखंड मुख्यालय से घर खुटहा बैजनाथपुर लौटने के बाद पास के ही खिरहर बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाने के लिए गये थे। प्रसाद चढ़ाने के बाद वो समर्थकों के साथ पैदल ही घर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान लाइट बूझा कर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सबको रौंद डाला। इससे घटनास्थल पर ही पैक्स अध्यक्ष के भतीजे की मौत हो गई।
इस हादसे में राजकुमार मेहता, विवेक कुमार,राहुल कुमार,गजेंद्र कुमार, सतीश कुमार, सचिन कुमार,रितेश कुमार, संजय मेहता गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सक ने सभी घायलों को अररिया रेफर कर दिया है। जबकि घायल में दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
इधर,घटना की सूचना मिलते फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई राजनारायण यादव, एसआई रुपा कुमारी, एसआई सिफैत यादव व सशस्त्र बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं। हलांकि ट्रैक्टर सहित चालक मनीष कुमार उर्फ कारी पिता श्याम सुंदर मेहता एवं ओमप्रकाश मेहता-पिता बेचन मेहता को गिरफ्तार कर लिया गया है।