पाकिस्तान से बड़ी खबर: रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट, 14 पाक सैनिक सहित 27 की मौत, 65 घायल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 09 Nov 2024 09:29:59 PM IST

पाकिस्तान से बड़ी खबर: रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट, 14 पाक सैनिक सहित 27 की मौत, 65 घायल

- फ़ोटो

DESK: पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी गयी। जब स्टेशन यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था तभी अचानक बम ब्लास्ट की घटना हुई। इस विस्फोट में 25 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। वही 65 लोग घायल हो गये। वहां की पुलिस ने 27 लोगों की मौत की पुष्टि की है जिसमें पाकिस्तानी सेना के 14 जवान भी मृतकों में शामिल है। 


घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगा हुआ था।  उसी सीसीटीवी से यह फुटेज निकलकर सामने आया है जो देखने से रोंगते खड़े हो जाएंगे। सीसीटीवी में यह दिख रहा है कि कैसे लोग ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे तभी जोरदार ब्लास्ट हुआ और स्टेशन की छत उड़ गयी। प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। 


लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। प्लेटफार्म के मलबे को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विस्फोट कितना जबरदस्त था। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है। बीएलए ने कहा है कि जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में सवार सैनिकों को निशाना बनाया गया है। पाकिस्तानी सेना की एक य़ूनिट को निशाना बनाकर फिदायीन हमला किया गया।