ब्रेकिंग न्यूज़

शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें

पाला बदलने में नीतीश से भी आगे निकले मांझी, 8 साल में 7 बार मारी पलटी, 43 साल का जानें इतिहास

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 14 Jun 2023 04:42:15 PM IST

पाला बदलने में नीतीश से भी आगे निकले मांझी, 8 साल में 7 बार मारी पलटी, 43 साल का जानें इतिहास

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के पूर्व CM जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को बड़ा झटका दिया है. मंगलवार को मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद मांझी के BJP के साथ जाने की अटकलें लगाई जा रही है. 


बता दें बिहार की सियासत में पलटी मारने में मांझी नीतीश कुमार से भी आगे हैं. 8 साल में मांझी 7 बार यूटर्न ले चुके हैं. जीतन राम मांझी कांग्रेस से राजनतिक करियर की शुरुआत की थी. 43 साल के सियासी सफर मांझी ने कांग्रेस से शुरू करने के बाद के बाद JDU, RJD, और BJP के साथ सत्ता में रहे. जीतन राम मांझी ने 1980 में राजनीति में कदम रखा था. और अपने 43 साल के सफ़र में वे 8 बार पला बदल चुके है. इसके बाद मांझी नौवीं की तैयारी कर रहे हैं. इससे कहा जा सकता है कि मांझी किसी के नहीं हैं और सभी के हैं.


मालूम हो कि 1980 में पहली बार कांग्रेस पार्टी से सियासी करियर की शुरआत कर, गया के फतेहपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. विधायक बनते ही 1983 में चंद्रशेखर सिंह की सरकार में वे राज्यमंत्री बने. चंद्रशेखर सिंह के साथ कांग्रेस के तीन अन्य मुख्यमंत्रियों बिंदेश्वरी दुबे, सत्येंद्र नारायण सिन्हा और जगन्नाथ मिश्रा के मंत्रिमंडल में भी वो 1990 तक मंत्री बने रहे. 


चुनाव चिह्न चक्का वाले जनता दल के लिए 1990 के विधानसभा चुनाव में मांझी कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव हार गए. हारने क बाद उन्होंने जनता दल जॉइन कर तत्कालीन CM लालू यादव के करीब हो गए. फिर 1996 में वो बाराचट्टी सीट से उपचुनाव में विधायक बने. वही जब लालू ने राजद का गठन होते ही मांझी राजद में शामिल हो गए. लालू राबड़ी दोनों की सरकार में मांझी मंत्री रहे. लेकिन डिग्री घोटाले में नाम आने पर उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.


फिर समय आया नीतीश कुमार का, 2005 में राजद के शासन का अंत के बाद नीतीश CM बने  तो मांझी ने जदयू का दामन थाम लिया. तब वे नीतीश कैबिनेट में भी मंत्री रहे.  बता दें कि 2014 में लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी बुरी तरह हार गई. जिसके बाद हार की जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. और अपने पार्टी के जीतन राम मांझी को सीएम बनाया. 


लेकिन कुर्सी से हटने के बाद भी नीतीश चाहते थे सब कुछ उनके हाथ में रहे, और जब ऐसा नहीं हुआ तो 8 महीने बाद मांझी नीतीश पर हमलावर हो गए. आरोप लगाया कि उन्हें रबड़ स्टाम्प की तरह इस्तेमाल किया जा रहा. मांझी खुद सभाओं में कहते रहे कि वो रबड़ स्टाम्प नहीं हैं. मांझी के बगावती सुर को देखते हुए फरवरी 2015 में नीतीश कुमार ने उन्हें सीएम पद से हटा दिया.


इसके बाद 2015 में उन्होंने अपनी पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) बना ली. और इसी साल विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन दो में से एक सीट पर वो खुद हर गए. पार्टी ने एक सीट जीती. मांझी 2019 लोकसभा चुनाव से पहले  NDA गठबंधन से अलग होने के बाद राजद-कांग्रेस के गठबंधन में शामिल हो गए. मांझी नीतीश कुमार के साथ 2020 के विधानसभा चुनाव में पहले NDA में थे, फिर उन्हीं के साथ महागठबंधन में चले गए.


2020 में विधानसभा चुनाव में वे गया जिले की इमामगंज सीट से 15 हजार वोटों से जीते थे. उनके बेटे और दो अन्य ने भी हम के टिकट पर 2020 का विधानसभा चुनाव जीता था। यानी मांझी की पार्टी के विधानसभा में 4 विधायक हैं। मांझी की पार्टी का वोट शेयर लगभग 2-3 प्रतिशत है.