Bihar News: बिहार में JDU कार्यालय के बाहर मारपीट से मचा बवाल, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप Bihar Election 2025 : दूसरे चरण में BJP के 53 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला, दिग्गजों ने चुनाव प्रचार में झोकी पूरी ताकत Bihar News: बिहार में इस पार्टी के लिए वोट जुटाने वाले को दबंग ने घर में घुसकर पीटा; बच्चों व महिलाओं को भी बनाया अपना शिकार Patna News: मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, इंदिरा आवास योजना से बना था घर Bihar Weather: बिहार के तापमान में गिरावट लगातार जारी, ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार बनी चिंता का विषय Bihar Election 2025: क्या सीमांचल की 24 सीटें बदल देंगी बिहार की सियासत, दांव पर है नीतीश के मंत्री की किस्मत? Bihar Election 2025: कौन आएगा सत्ता में और किसकी पता होगा साफ? दूसरे चरण के मतदान से तय होगी बिहार की सियासत, जानें क्या हैं चुनावी समीकरण श्रेयसी सिंह के लिए जमुई में 10 किमी लंबा रोड शो, स्मृति ईरानी और अश्विनी चौबे रहे मौजूद बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें
1st Bihar Published by: Updated Sat, 29 May 2021 01:48:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव समय पर हो पाएंगे या नहीं इसे लेकर संशय बना हुआ है. कोरोना महामारी को देखते हुए इस बात की संभावना कम है कि समय पर पंचायत चुनाव हो पाएंगे ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म हो जाएगा तो सरकार उनकी जगह अधिकारियों से पंचायती राज व्यवस्था का संचालन करवा सकती है. पंचायत प्रतिनिधियों के पक्ष में अब बीजेपी के अंदर खाने से आवाज बुलंद होने लगी है. पहले बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा और अब विधान पार्षद रजनीश कुमार ने सरकार के सामने मांग रखी है. बीजेपी एमएलसी रजनीश कुमार ने सरकार से मांग की है कि पंचायत चुनाव टलने की स्थिति में पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों को अतिरिक्त प्रभार देकर मौजूदा व्यवस्था बनाई रखी जाए.
बीजेपी एमएलसी रजनीश कुमार स्थानीय प्राधिकार से चुनकर विधान परिषद आते हैं. पंचायती राज प्रतिनिधियों के संबंध में वह सदन में भी अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं और ऐसे में अब उन्होंने सरकार के सामने बड़ी मांग रख दी है. बीजेपी एमएलसी ने कहा है कि बिहार में पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल 15 जून को समाप्त हो रहा है. कोरोना संक्रमण की व्यापकता को देखते हुए समय पर पंचायत चुनाव कराने की संभावना समाप्त हो चुकी है. समय पर चुनाव न हो पाने की स्थिति में पंचायती राज संस्थाओं को क्रियाशील रखने पर एक सवाल खड़ा हो गया है. यह बात सभी जानते हैं कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की दर्जनों योजनाओं का संचालन पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से होता है. ऐसे में पंचायती राज संस्थाओं के विघटन हो जाने की स्थिति में इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो सकता है.
रजनीश कुमार ने कहा है कि अब जबकि समय पर पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की संभावना समाप्त हो गई है तो इन संस्थाओं को क्रियाशील रखने के लिए जो भी विकल्प हो सकते हैं, उसमें से सर्वोत्तम यह होगा कि सरकार वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों को ही तात्कालिक रूप से कार्यभार देकर पंचायती राज संस्थाओं को क्रियाशील रखने का काम करे. इस व्यवस्था को पूरी से सरकारी पदाधिकारियों के हाथ मे दे देना बिल्कुल भी ठीक नही होगा और इससे पंचायती राज संस्थाओं के मूल ढाँचे पर प्रतिकूल असर पड़ेगा.
रजनीश कुमार ने सरकार से मांग की है कि पंचायती राज्य संस्थाओ के चुनाव होने तक के अवधि के लिए वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों जिनका कार्यकाल 15 जून को पूरा हो रहा है उन्हें ही तीनों स्तरों (पंचायत,प्रखंड और जिला) पर अस्थायी रूप से कार्यभार देकर पंचायती राज संस्थाओं को क्रियाशील रखने का निर्णय करे. केवल प्रशासनिक पदाधिकारियों के अंदर दे देना उचित नही होगा. बीजेपी एमएलसी ने कहा है कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री के साथ-साथ डिप्टी सीएम और पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी को भी पत्र लिखेंगे. पंचायत चुनाव नहीं होने की स्थिति में प्रतिनिधियों का कार्यकाल बना रहे इसके लिए अब बीजेपी सरकार पर दबाव बना रही है.