ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: हवाई प्रचार में भी आगे रही मोदी और नीतीश की जोड़ी, नेताओं ने की तूफानी रैलियां; जानिए रेस में कहां हैं राहुल और तेजस्वी Bihar Crime News: बिहार में वर्चस्व की लड़ाई में जमकर गोलीबारी; महिला के गले में लगी गोली, कई घायल Bihar Election 2025 : बिहार में पिछले 30 दिनों तक खूब सुनाई पड़े "जिंदाबाद के नारे", चुनाव में किन मोर्चे पर गरजे बड़े- बड़े नेता; इस बार क्या रही पूरी चुनावी कहानी Bihar News: बिहार में ठगों ने रिटार्यड बैंककर्मी को लगाया लाखों का चूना, कहीं आप भी तो नहीं करते ऐसी गलती.. Bihar Election 2025: NDA के नताओं ने जमकर उड़ाए हैलिकॉप्टर, अब यहां हो गई नीतीश और मोदी से बड़ी चूक; जानिए क्या है पूरी खबर Bihar Election 2025 : बिहार में खत्म हुआ चुनावी शोर, तेजस्वी और राहुल से अभी ही बहुत आगे निकलें नीतीश; इस बार भी कर लेंगे किला फतह Bihar Election 2025 : नीतीश और मोदी का विकास या तेजस्वी और राहुल का MY समीकरण, बिहार चुनाव के दूसरे चरण में अबतक का क्या रहा है इतिहास Bihar Election 2025: चंपारण की सीटों पर जोरदार मुकाबला, सत्ता का गणित तय करेगी इस क्षेत्र की जनता Bihar Election 2025 : दूसरे चरण में नीतीश मिश्र और नीरज कुमार समेत 12 मंत्रियों का फैसला, कल EVM में कैद होगी किस्मत Bihar News: बिहार में JDU कार्यालय के बाहर मारपीट से मचा बवाल, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

Bihar Election 2025: कौन आएगा सत्ता में और किसकी पता होगा साफ? दूसरे चरण के मतदान से तय होगी बिहार की सियासत, जानें क्या हैं चुनावी समीकरण

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में सियासी दांवपेंच अपने चरम पर हैं। इस चरण में कुल 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, जिनमें वर्ष 2020 में एनडीए की 66 सीटें और इंडिया गठबंधन की 49 सीटें शामिल हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 10 Nov 2025 07:14:33 AM IST

Bihar Election 2025

बिहार चुनाव 2025 - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में सियासी दांवपेंच अपने चरम पर हैं। इस चरण में कुल 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, जिनमें वर्ष 2020 में एनडीए की 66 सीटें और इंडिया गठबंधन की 49 सीटें शामिल हैं। इसके अलावा एआईएमआईएम की पांच, बसपा और निर्दलीय की एक-एक सीट, यानी कुल सात अन्य सीटें भी इस चरण में दांव पर हैं। इन सीटों पर इस बार कई दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।


वर्तमान में इन 122 सीटों में से 42 पर भाजपा, 33 पर राजद, 20 पर जदयू, 11 पर कांग्रेस, पांच पर भाकपा (माले) और चार पर हम (सेक्युलर) के विधायक हैं। वहीं, लोजपा (रामविलास), रालोमो, भाकपा, माकपा और वीआईपी के पास इस चरण में कोई सीटिंग सीट नहीं है। इसलिए, अगर इन दलों को जीत मिलती है तो यह उनके गठबंधन के लिए बोनस साबित होगी।


उम्मीदवारों के लिहाज से देखें तो राजद ने सर्वाधिक 71 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि भाजपा ने 53, जदयू ने 44, कांग्रेस ने 37, लोजपा (रामविलास) ने 15, वीआईपी ने आठ, भाकपा (माले) और हम सेक्युलर ने छह-छह, रालोमो और भाकपा ने चार-चार तथा माकपा ने एक सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं।


बता दें कि, इस चरण में मुकाबलों की बात करें तो भाजपा 27 सीटों पर राजद, 19 पर कांग्रेस, चार पर वीआईपी, दो पर भाकपा और एक पर माकपा से सीधा मुकाबला कर रही है। वहीं जदयू की 44 सीटों में से 25 पर राजद, 12 पर कांग्रेस, चार पर भाकपा (माले), तीन पर वीआईपी और दो पर भाकपा से टक्कर है। लोजपा (रामविलास) नौ सीटों पर, रालोमो चार सीटों पर और हम सेक्युलर छह में से पांच सीटों पर राजद से सीधी भिड़ंत में है। इसके अलावा, लोजपा (रामविलास) की चार सीटों पर कांग्रेस, एक पर वीआईपी और एक पर भाकपा (माले) से मुकाबला है, जबकि हम (सेक्युलर) की एक सीट पर कांग्रेस से सीधी लड़ाई है।


इस बीच, महागठबंधन के दो उम्मीदवारों का नामांकन रद्द भी हो गया है और सुगौली से वीआईपी के शशिभूषण सिंह और मोहनियां से राजद की श्वेता सुमन। राजद ने सुगौली में जनशक्ति जनता दल के श्याम किशोर चौधरी को समर्थन दिया है, जबकि मोहनियां में पूर्व मंत्री छेदी पासवान के पुत्र रविशंकर पासवान को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में समर्थन दिया है।


महिला प्रतिनिधित्व के लिहाज से भी यह चरण खास है। इस बार दोनों प्रमुख गठबंधनों से कुल 40 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 25 एनडीए से और 15 महागठबंधन से हैं। इनमें राजद की 12, भाजपा की 10, जदयू की नौ, लोजपा (रामविलास) की तीन, हम (सेक्युलर) और कांग्रेस की दो-दो, जबकि वीआईपी और रालोमो की एक-एक महिला उम्मीदवार शामिल हैं।


इसके अलावा, दूसरे चरण में कुछ सीटों पर सियासी समीकरण बेहद दिलचस्प बने हुए हैं। कई जगह पुराने प्रतिद्वंद्वी एक बार फिर आमने-सामने हैं, तो कई जगह नए चेहरों ने सियासी बिसात में नई हलचल पैदा कर दी है। इस चरण का नतीजा न सिर्फ एनडीए और इंडिया गठबंधन की स्थिति को स्पष्ट करेगा, बल्कि यह भी तय करेगा कि राज्य की सत्ता की चाबी किसके हाथ में जाएगी।