पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 2 युवकों की मौत, नेपाल में मेला देखने गये थे दोनों

1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Thu, 02 Sep 2021 07:40:33 PM IST

पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 2 युवकों की मौत, नेपाल में मेला देखने गये थे दोनों

- फ़ोटो

SITAMARHI:  खबर सीतामढ़ी से आ रही है जहां गड्ढे में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी है। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना भारत-नेपाल बॉर्डर से सटे बैरगनिया की है। एक साथ दो युवकों की मौत से गांव में मातम का माहौल है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक नेपाल में मेला देखने गये हुए थे। मेला देखकर घर लौटने के दौरान दोनों पानी से भरे गड्ढे को पार कर रहे थे तभी दोनों का संतुलन बिगड़ गया और पानी भरे गड्ढे में डूबने से दोनों की मौत हो गयी। मृतक की पहचान नोनिया निवासी 24 वर्षीय मुन्ना दास और 25 वर्षीय शंकर महतो के रुप में हुई है।