पनोरमा स्पोर्ट्स सीज़न- 6 : 13 अक्टूबर से सजेगा क्रिकेट का महाकुंभ, इस समय खेला जाएगा पहला मैच

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 09 Oct 2023 12:17:17 PM IST

पनोरमा स्पोर्ट्स सीज़न- 6  : 13 अक्टूबर से सजेगा क्रिकेट का महाकुंभ, इस समय खेला जाएगा पहला मैच

- फ़ोटो

PURNIYA : बिहार के पूर्णिया में पनोरमा ग्रुप में स्पोर्ट्स सीज़न -6  की शुरआत हो चुकी है। इस सीजन में अभीतक लगभग सभी इनडोर गेम खेल लिए गए हैं। इसके बाद अब बहु प्रतीक्षित पनोरमा स्पोर्ट्स सीज़न 6 में क्रिकेट का महाकुंभ सजने को तैयार है। इसको लेकर सभी तरह की तैयारी कर ली गई है। उसके बाद अब इसका आगाज होने वाला है। 


दरअसल, लगातार हो बारिश के बीच क्रिकेट और फुटबॉल की शुरुआत नहीं हो पा रही थी। अब मौसम फोरकास्ट साफ होने के बाद इस गेम को लेकर मैदान तैयार करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा खुद से ज़िला स्कूल मैदान पहुंच कर तैयारियों का जायज़ा ले रहे हैं। इसके साथ ही बेहतर मैदान के निर्माण को लेकर ग्रास कटर से घांस काटने का चल रहा है । 


आपको बताते चलें कि, 29 सितंबर को ही पनोरमा स्पोर्ट्स की शुरुवात हो चुकी है। इसमें पहले इंडोर खेलों को कराया गया। इसके बाद अब सबकुछ दुरुस्त होता नजर आर हा है।आयोजन समिति के सदस्य हरि ओम झा ने बताया कि आगामी 13 अक्टूबर शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से क्रिकेट और फुटबॉल की शुरुवात की जाएगी। जिसके लिए तैयारियां पूरी तरह चल रही है ।