ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

Panorama sports season 7: आईरा एलवेन बिहार और ग्रीन पूर्णिया ने क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वाटर फाइनल में बनाया स्थान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 17 Nov 2024 06:28:08 PM IST

Panorama sports season 7: आईरा एलवेन बिहार और ग्रीन पूर्णिया ने क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वाटर फाइनल में बनाया स्थान

- फ़ोटो

PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के सातवें चरण के आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता का प्री क्वाटर फाइनल राउंड के मैच का आयोजन जिला स्कूल खेल मैदान पूर्णिया में रविवार के अहले सुबह से प्रारम्भ हो गया। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के आयोजन समिति के अध्यक्ष सह पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने आमंत्रित सभी टीमों को प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनायें दिए साथ ही रविवार को हुए प्री क्वाटर फाइनल राउंड मुकाबले के विजेता और उजविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अनुशासन और उत्साह के साथ खेलो में भागीदारी कर बेहतरीन परिणाम देने के लिए जम कर तारीफ किए है और कहा की जीवन के भागदौड़ में हम आगे तो बढ़ने का प्रयास करते है पर अपने दिलो में बचपन की हसरत को पूरा न करने की कशक भी रह जाती है..


आज वर्तमान युग में नौकरी पेशा वाले लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दें पाते है इसी वजह से पनोरमा स्पोर्ट्स में इन नौकरी पेशा वाले खिलाड़ियों के लिए आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है ताकि सभी खेल के माध्यम से ही उत्साह और उमंग के साथ मनोरंजन भी कर सके उन्होंने यह भी कहा की आप सबों के संयुक्त प्रयास ने पनोरमा स्पोर्ट्स का मान सम्मान पुरे देश में बढ़ रहा है।


पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा ने बताया पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में आमंत्रित क्रिकेट टीमों के बीच रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और देर शाम तक कुल 8 मुकाबले खेले गये जिनमे से जीत दर्ज कर 8 टीमों ने क्वाटर फाइनल में अपना स्थान बनाया है..


सोमवार के अहले सुबह से आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वाटर फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे उसके बाद सभी विजेता टीमों के बीच ड्रा के माध्यम से चुन कर सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले भी सोमवार को ही खेले जायेंगे। इससे पहले रविवार को सुपर संडे के रूप में आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता का प्री क्वाटर फाइनल राउंड का मुकाबला पूर्णिया के विभिन्न नौकरी पेशा से जुड़े संगठन, सामजिक संगठन एवं सम्मानित संगठन के बीच काफ़ी उत्साह के साथ खेला गया। आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता में विशेष रूप से नौकरी पेशा वाले के लिए हुए इस आयोजन के मुकाबले की वजह से दर्शकों में काफ़ी उत्साह भी बना रहा और काफ़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति भी बनी हुईं थीं। टीमों के उत्साह को देख ये सहज अनुमान लगाया जा सकता है की क्वाटर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के मैच में भी काफ़ी संघर्ष बना रहेंगा। 

     कल दिनांक खेलें जाने मुकाबला निम्न प्रकार हैँ :- मैच संख्या 1:- 

अकॉउंट्स इलेवन बनाम मिडिया इलेवन पूर्णिया।

 मैच संख्या 2:- 

पुलिस इलेवन बनाम ग्रीन पूर्णिया 

मैच संख्या 3:- 

आईरा इलेवन बिहार बनाम क्रिकेटर्स इलेवन पूर्णिया

 मैच संख्या 4:- 

पूर्णिया कॉलेज टीचर्स बनाम एडवोकेट इलेवन पूर्णिया के बीच होगा 

     जबकि टीचरर्स इलेवन पूर्णिया ने ड्रा के माध्यम से अपना स्थान सेमीफाइनल में बना लिया है।

     ज्ञातव्य है की आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों को आयोजन समिति द्वारा सूचित भी किया गया है की सभी टीम अपने निर्धारित समय से 30 मिनट पहले मैदान पर रिपोर्ट करेंगे साथ ही ड्रेस कोड का भी पालन करेंगे, सोशल साइट यूट्यूब पेज पनोरमा स्टार एवं फेसबुक पेज पनोरमा ग्रुप पर लाइव टेलीकास्ट हों रहा है जिसको आमंत्रित क्रिकेट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य भी देख सकते है।

===========

 रविवार को खेले गये आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता के परिणाम 

 मैच संख्या 1:- 

पुलिस इलेवन पूर्णिया बनाम डीएवी टीचर पूर्णिया के इस मैच में पुलिस इलेवन की टीम ने जीत दर्ज की। 

मैच संख्या 2:- टीचर्स इलेवन पूर्णिया बनाम रजिस्ट्री ऑफिस पूर्णिया के इस मुकाबले को टीचर्स इलेवन से 15 रनो से जीता। 

मैच संख्या 3:- डायरेक्टरस इलेवन पूर्णिया बनाम ऐरा इलेवन बिहार के बीच हुए इस रोमांचक मैच को एरा इलेवन ने 4 रनो से जीत लिया। 

मैच संख्या 4:-

ग्रीन पूर्णिया बनाम फ़ार्मआ इलेवन पूर्णिया के इस मुकाबले को शानदार खेल दिखाते हुए ग्रीन इलेवन ने जीत लिया।

मैच संख्या 5:- 

एडवोकेट इलेवन बनाम इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड पूर्णिया के बीच हुए मुकाबले को एडवोकेट इलेवन ने जीता। 

मैच संख्या 6:- 

क्रिकेटर्स इलेवन बनाम टीचर्स इलेवन एसोसिएशन मेवता पूर्णिया की बीच हुए इस मैच को क्रिकेटर्स इलेवन ने जीत लिया। 

मैच संख्या 7:- 

मिडिया इलेवन पूर्णिया बनाम अखण्ड इण्डिया फाउंडेशन पूर्णिया के बीच हुए इस मैच को मिडिया इलेवन ने जीता।

 मैच संख्या 8:- 

श्री राम सेवा संस्थान बनाम पूर्णिया कॉलेज टीचर्स के बीच हुए प्री क्वाटर के अंतिम मैच को पूर्णिया कॉलेज टीचर्स ने जीत कर सभी विजेता टीमों के साथ अपना स्थान क्वाटर फाइनल के लिए पक्का किया।

     पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में क्रिकेट मैचों के अंपायर के रूप में  बिहार स्टेट पेनल ग्रेड "ए" अंपायर मनोज कुमार (मुजफ्फरपुर) विकाश कुमार (सुपौल) श्री विमल मुकेश (पूर्णिया), मुख्य भूमिका मे रहें।      

इस अवसर पर पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मो नयर आलम, मंजर मोहशीन, एसएस प्रसाद उर्फ़ पिंटू जी, अमृत साजन, मो मासूम, उद्घोषक विकाश कुमार, स्कोरर प्रिंस पटेल, लाइव टेलीकास्ट टीम से कुंदन कुमार, पियूष कुमार, मोहित कुमार, रोबिन कुमार, लाइव कमेंट्री मो0 जाहिद, साथ ही हरीश कुमार मौजूद थे।