1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 09 Nov 2024 06:26:37 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 वॉलीबॉल अंडर-17 बालक वर्ग प्रतियोगिता के सभी रजिस्टर्ड स्कूल एवं क्लबों की महत्वपूर्ण बैठक फिर रखी गई है। पूर्व के दो बैठक में रजिस्टर्ड स्कूल एवं क्लबों की उपस्थिति नहीं के बराबर थी।
पुनः रजिस्टर स्कूल एवं क्लबों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। 10/11/2024 समय :- पूर्वाह्न 11:00 बजे स्थान:- जिला स्कूल खेल मैदान परिसर पूर्णिया में मीटिंग रखी गई है। सभी रजिस्टर स्कूल एवं क्लबों की उपस्थिति अतिआवश्यक है। ताकि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया जा सके। और वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न किया जा सके। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के सदस्य हरिओम झा ने इस बात की जानकारी दी है।