ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

Panorama sports season 7: आजाद क्लब कटिहार और MLVV सुपौल ने वॉलीबॉल ओपन टू आल के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Wed, 02 Oct 2024 04:23:19 PM IST

Panorama sports season 7: आजाद क्लब कटिहार और MLVV सुपौल ने वॉलीबॉल ओपन टू आल के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई

- फ़ोटो

PURNEA: पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में पनोरमा ग्रुप द्वारा पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 का आयोजन किया जा रहा है। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के प्रथम चरण के बैडमिंटन वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक-बालिका वर्ग के साथ-साथ ओपन टू आल प्रतियोगिता खेली जा रही है।


11वें दिन के मैच का शुभारंभ पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, टॉस कराकर और राष्ट्रीय गान गाकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल मुकाबले में आज चारों क्लब खेलने जा रहे हैं। आप सभी क्लब को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कीजिए और अपनी क्लब को फाइनल मुकाबला में पहुंचाईए, यही मेरी शुभ कामनाएं है। सुपौल हमारा जन्म स्थल है पूर्णिया-कटिहार कर्म स्थल है।


पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि द्वितीय चरण 5/10/2024 से शतरंज एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता एवं तृतीय चरण 08/10/2024 से कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता पनोरमा ई होम्स पूर्णिया में आयोजित की जाएगी। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 में भाग लें और रजिस्टर शतरंज, टेबल- टेनिस, कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से आग्रह है कि उक्त निर्धारित तिथि से पूर्व टाई सीट ले लेंगे।


मैच परिणाम:-

==========

बैडमिंटन प्रतियोगिता:-

अंडर -17 बालक वर्ग में।

1. इंजामूल हक ने अर्णव आनंद को 15-10,15-07 से हराया।

2. आर्यन कुमार ने रवि किशन को 15-10,15-12 से हराया।

3. मो ताज ने आदित्य शर्मा को 15-06,15-12 से हराया।

4. राधे कुमार ने विनित कुमार को 13-15,019-17,17-15 से हराया।

5. नायक पंसारी ने सत्यम राज को 15-09,15-10 से हराया।

6. अक्षित राज सिंह ने आर्यन कुमार को 15-04,15-07 से हराया।

7. चेतन देव ने मिशन कुमार शाह को 15-03,15-12 से हराया।

8. ऋषभ चौधरी ने शांतनु कुमार को 15-08,15-12 से हराया।

9. शुभम शास्त्री ने हर्ष कुमार को 15-08,16-14 से हराया।

10. श्रेयस कुमार ने ऋषभ कुमार को 15-07,11-15,15-07 से हराया।

11. रियांश राज यादव ने साकेत राज को 15-06,15-07 से हराया।

12. आर्यन जायसवाल ने अभिनव वैभव को 15-07,15-11 से हराया।

13. करण कुमार ने सेमियक केसरी को 15-10,15-13 से हराया।


वॉलीबॉल प्रतियोगिता:-

ओपन टू आल प्रतियोगिता बालक वर्ग में:-

प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला:-

1.आजाद क्लब शमशेर गंज कटिहार ने पूर्णिया वॉलीबॉल संघ को 2-0 से हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई।


द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबला:-

एम एल भी सी सुपौल ने नेशनल यूथ क्लब को 2-1 से हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई।


बालिका वर्ग में:-

==========

1. पूर्णिया स्पेकर ने विद्या विहार आवासीय विद्यालय को 2-0 से हराया।

2. विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने टीम यूनिटी को 2-1 से हराया।

इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा, आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, अमृत साजन, विकास कुमार, मो एजाज अहमद, रितु राज, मो नैय्यर अली, मो मंजर मोहशिम, सैयद जब्बर हुसैन, भावना कुमारी, अराधना कुमारी सिंह, खुशी कुमारी, निभा कुमारी, पुनित कुमार सिंह, अभिषेक कुमार,चन्दन कुमार विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य गण, शारीरिक शिक्षक, खिलाड़ियों के अभिभावक, बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी गण उपस्थित थे।