ब्रेकिंग न्यूज़

पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम

Panorama sports season 7: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के फुटबॉल अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल की शानदार जीत, खिताब पर कब्जा जमाया

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Wed, 30 Oct 2024 06:12:41 PM IST

Panorama sports season 7: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के फुटबॉल अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल की शानदार जीत, खिताब पर कब्जा जमाया

- फ़ोटो

PURNEA: पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के छठे चरण का फुटबॉल प्रतियोगिता स्थानीय जिला स्कूल खेल मैदान परिसर पूर्णिया में चल रही है। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के छठे चरण के फुटबॉल के तीसरे दिन के आयोजन मे कुल 6 मैच खेले गये। जिसमें ओपन टु ऑल आयु वर्ग के भी मैच सम्मिलित थे। दोनों आयु वर्ग मे भाग ले रहें फुटबॉल की टीमो ने अपने बेहतरीन खेल के प्रदर्शन से खेल प्रेमियों का मन मोह लिया।


पनोरमा ग्रुप के तत्वाधान मे आयोजित हों रही पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 में फुटबॉल खिलाड़ियों के खेल के मैदान पर खेल के प्रति अनुशासन और खेल मे जोश और जूनून के समागाम का नजारा अद्भुत हैँ। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के अध्यक्ष सह पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि खेलो का हमारे जीवन पर बहुत हीं सकारात्मक प्रभाव होता हैं। हम खेलो के माध्यम से एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ते हैं। अगर अपने जीवन मे एकता और अनुशासन के साथ चलें तो तरक्की करने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने खिलाड़ियों से दीपावली पर्व के उत्साह को अपने परिवार के साथ सुरक्षित रूप से मनाते हुए बेहतर समाज के निर्माण की सलाह भी दी।


पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा ने कहा कि आज का आकर्षण अंडर -17 बालक वर्ग फाइनल मुकाबला रहा, जो सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम बनाम सेंट मोसेस स्कूल के बीच खेला गया और निर्धारित समय मे किसी भी टीम के गोल नहीं बनाने के वजह से निर्णायक मंडल ने ट्रायब्रेकर से फैसला करने का निर्णय लिया। जिसमे कड़े संघर्ष के उपरांत सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल ने सेंट मोसेस स्कूल को 5-4 के अंतर से हराकर अंडर-17 बालक वर्ग फाइनल के जीत का ख़िताब अपने नाम कर लिया।


मैच परिणाम:-

 ==========

बालक वर्ग अंडर -17 फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला सेमीफइनल मैच सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल बनाम माउंट जोन स्कूल के बीच खेला गया, जिसमे जिसमे सेंट पीटर्स के खिलाडी जर्सी नंबर 17 रोहन टूद्दू एवं जर्सी नंबर 2 मनीष टूद्दू के गोल की बदौलत सेंट पीटर्स स्कूल की टीम ने सेमीफइनल मैच को जीतकर फाइनल मैच मे अपना स्थान पक्का किया था।


दूसरा सेमिफाइनल मुकाबला सेंट मोसेस की भिड़ंत उर्स लाइन स्कूल से हुईं। जिसमे सेंट मोसेस के खिलाडी कमल हंसदा के दो गोल एवं मुंशी किस्कू के एक गोल की मदद से उर्स लाइन कोन्वेंट स्कूल को हराकर अपना स्थान फाइनल मे पक्का किया। आज हीं बालक ओपन टू ऑल के प्रतियोगिता का भी पहला मैच कसबा फुटबॉल क्लब बनाम आदिवासी यूनाइटेड क्लब के बीच खेला गया खेला। जिसमें आदिवासी यूनाइटेड टीम के खिलाडी शिवलाल, बिरजू और संदीप के एक-एक गोल की मदद से 3-0 की जीत दर्ज की। 


मैचों में निर्णायक मंडल के सदस्य सह सचिव अजीत सिंह, रामसेवक रमन, रजनीश कुमार, हर्षित आनंद, अभिषेक मिश्रा, रोबिन सोरेन थे। स्वाति वैश्यंत्री, सिस्टर बंदिता, मिथिलेश राय, खेल प्रशिक्षक मोहम्मद नैय्यर अली, जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह, मो मंजर मोहसिन, प्रशिक्षक विकास कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय कर राष्ट्रीय गान कर विधिवत रूप उद्घाटन किया।


प्रतियोगिता के तकनीकी पदाधिकारियों के द्वारा नियमानुसार सख्त अनुशासन मे आज के खेलों का निर्णय लिया गया। अंडर -17 आयु वर्ग से अधिक उम्र के खिलाड़ियों को तकनीकी पदाधिकारियों ने नियमानुसार खेलने से रोक दिया। इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, मो नैय्यर अली, मो मंजर मोहसिन, बिमल मुकेश, विकास कुमार, अमृत साजन, हरीश कुमार, मनीष कुमार झा, खुशी कुमारी, निभा कुमारी, भावना कुमारी, मो मासूम सत्यम, शिवम, प्रियरंजन, रेणु कुमारी, काजल कुमारी आदि सक्रिय रूप से उपस्थित थे।