Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Sat, 07 Oct 2023 04:33:01 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई-होम्स पूर्णिया में आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता खेली गई। टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व सचिव लाइंस क्लब व खेल प्रेमी प्रमोद पंसारी के हाथों हुई।
प्रमोद पंसारी ने कहा कि पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक साथ बैडमिंटन ,बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित हो पा रही है। यह अपने आप में गौरव की बात है। इसका सारा श्रेय संजीव मिश्रा को जाता है। हमारे पूर्णिया के खिलाड़ियों के लिए यह बहुत बड़ी बात है। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि आज बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता खेली गई।
मैच का परिणाम:-
=============
अंडर 16 बालिका वर्ग में।
1. स्वस्तिका गौतम माउंट सिनाई मिशन स्कूल कसबा ने साक्षी कुमारी माउंट सिनाई मिशन स्कूल कसबा को 21-16,21-15 से हराकर दूसरे चरण में प्रवेश की।
2. आलिया परवीन सेंट मोसेस स्कूल ने रुथ बक्सी सेंट मोसेस स्कूल को 21-17,21-15 से हराकर दुसरे चरण में।
3. शिवानी कुमारी एकलव्य ने आदित्ती वर्मा माउंट सिनाई मिशन स्कूल कसबा ने 21-10,21-15 से हराकर दुसरे चरण में।
4. जेवा एजाज माउंट जोन स्कूल ने ममता कुमारी सेंट मोसेस स्कूल को 21 -09,21-09 से हराकर दुसरे चरण में।
5. मिनोती मरांडी सेंट मोसेस स्कूल ने सृष्टि दत्ता सेंट मोसेस स्कूल को 21-10,21-15 से हराकर दुसरे चरण में।
6. रूपा कुमारी एकलव्य ने जुफा वसीम माउंट सिनाई मिशन स्कूल कसबा को 21-06,21-08 से हराकर दुसरे चरण में।
7.वसुंधरा झा एकलव्य सेंटर ने अंशु प्रिया माउंट सिनाई मिशन स्कूल कसबा को 21-08,21-11 से हराकर दुसरे चरण में।
8. तान्या माउंट सिनाई मिशन स्कूल कसबा को वाक ओवर मिला।
=================
अंडर 16 वॉलीबॉल बालिका वर्ग में।
1. डी ए भी स्कूल ने विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा को 15-04 से हराकर अगले चरण में।
2. यू टी हाई स्कूल काझा ने सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम को 15-10 से हराया।
3. डी ए भी स्कूल ने सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम को 15-07 से हराया।
बालक वर्ग में:-
============
1. जवाहरलाल नेहरू हाई स्कूल गुलाब बाग ने विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा को 20-14 से हराया।
प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला:-
1. डी ए पी एस सुदीन चौक ने सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल को 20-13 से हराकर फाइनल मुकाबला में।
2. जवाहरलाल नेहरू उच्च विद्यालय गुलाब बाग ने डी ए भी स्कूल को 20-12 से हराकर फाइनल मुकाबला में।
=================
अंडर 16 बास्केटबॉल बालिका वर्ग में
1. पूणिया एथलेटिक्स एकादमी ने सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल को 30-02 हराया।
2. पूणिया एथलेटिक्स एकादमी ने विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा को 34-02 से हराया।
3. डी ए भी स्कूल को सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल ने वाक ओवर दिया।
बालक वर्ग में:-
1. विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा ने सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम को 28-12 से हराकर फाइनल मुकाबला में दोनों ही टीम ने जगह बनाई।
फाइनल मुकाबला:-
विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा ने सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल को 30-22 से हराकर बास्केटबॉल बालक वर्ग का चैंपियन बना।
=================
08 अक्टूबर को होने वाले मुकाबला :-
1. टेबल टेनिस बालक वर्ग प्रतियोगिता फाइनल मुकाबला :- श्रैयस बनाम श्यामक के बीच।
बालिका वर्ग में:-
1. आकृति बनाम आराध्य
2. तानिया बनाम शानवी
सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला।
=================
अंडर 16 बास्केटबॉल बालिका वर्ग में
1. डी ए भी स्कूल बनाम सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल।
2. सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाम पूणिया एथलेटिक्स एकादमी।
3. विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा बनाम यू टी हाई स्कूल काझा।
=================
अंडर 16 वॉलीबॉल बालिका वर्ग में
1. यू टी हाई स्कूल काझा बनाम पूणिया एथलेटिक्स एकादमी।
2. डी ए भी स्कूल बनाम यू टी हाई स्कूल काझा।
बालक वर्ग में:- फाइनल मुकाबला
जवाहरलाल नेहरू हाई स्कूल गुलाब बाग बनाम डी ए पी एस सुदीन चौक के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
================
अंडर 16 बैडमिंटन बालक वर्ग में
1. दिव्य प्रकाश सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाम अनन राजा माउंट सिनाई मिशन स्कूल कसबा।
2. देव राज एम भी जगजीवन आश्रम मधेपुरा बनाम विकास कुमार माउंट सिनाई मिशन स्कूल कसबा।
3.अभिज्ञान आनंद बनाम रौनक कुमार।
4. विनित कुमार बनाम प्रियुष बरनवाल।
5. सलाम अहमद बनाम यश राज।
6. हिमांशु कुमार बनाम तेजस शाह।
7. रवि कुमार बनाम दीपक कुमार
8. नरेंद्र गुप्ता बनाम मोहम्मद अफसरूद्दीन आलम
=================
मैच रेफरी मौ नैयर अली, मो मंजर मोहशिम, खुशी कुमारी, सैदय जब्बार हुसैन, एजाज अहमद, विक्की कुमार, पुनित कुमार सिंह, सन्नी कुमार, अभिषेक कुमार, स्वरुप कुमार दास, तोहिन । इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, प्रमोद पंसारी, मिथिलेश राय, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, राजीव कुमार,बब्लू चौधरी रितेश कुमार झा, पवन कुमार, चन्दन कुमार, ललित कुमार, रवि कुमार भी मौजूद थे। इस बात की जानकारी पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के सदस्य हरिओम झा ने दी।