पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम
1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Sun, 05 Nov 2023 05:49:50 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का द्वितीय एवं तृतीय चरण जिला स्कूल के एतिहासिक एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में चल रहा है। क्रिकेट ओपन टू ऑल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा।
पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने सभी विजेता क्लबों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि सभी क्लब लगभग एक माह से प्रतियोगिता में खेल रहे हैं। आज सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले का समय आ गया है। खिलाड़ियों की उत्साह देखने लायक है। खिलाड़ियों को खेलते देख काफी प्रसन्नता हो रही है।
ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का चौथा चरण 07/11/2023 से खेला जाएगा। चौथे चरण का उद्घाटन मैच सहरसा बनाम सुपौल जिला के बीच खेला जाएगा। अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रत्येक दिन दो मैच खेले जाएंगे।
मैच परिणाम:-
============
प्रथम मैच:-
=======
ए आई एफ कसबा बनाम पी सी सी के बीच मुकाबला खेला गया। पी सी सी के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 81 रन बनाए। जिसमें शिवम् ने 15 गेंदों में 34 रन एवं सूरज मेहता ने 13 गेंदों में 24 रनों की बेहतरीन पारी खेली। ए आई एफ सी कसबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए चन्दन कुमार ने 4 विकेट प्राप्त किया। जीत के लिए 82 रनों का पीछा करते हुए ए आई एफ सी कसबा ने 6 ओवर में 3 विकेट खोकर 73 रन ही बना पाई। ए आई एफ सी कसबा ने यह मुकाबला 8 रनों से हार गई। ए आई एफ सी कसबा की ओर से आकाश ने 18 गेंदों में बेहतरीन 47 रनों की पारी खेली। पी सी सी की ओर से मान्य सुर्वे ने 2 विकेट प्राप्त किया।
द्वितीय मैच:-
========
एन आर सी सी बनाम आजाद क्रिकेट क्लब अररिया के बीच मुकाबला खेला गया। आजाद क्रिकेट क्लब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 9 ओवर में 7 विकेट खोकर 49 रन बनाए। जिसमें छोटू खान ने 12 गेदो में 12 रन एवं कैफ़ ने 9 गेंदों में 11 रन का योगदान अपने क्लब के लिए दिया। एन आर सी सी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मो एजाज ने 3 विकेट प्राप्त किया। जीत के लिए 50 रनों का पीछा करते हुए एन ए आर सी सी ने 7 ओवर 3 गेंदों में 52 रन बनाकर 3 विकेट से जीत हासिल कर ली। जिसमें मो बॉबी ने 19 गेंदों में 15 रन एवं मो एजाज ने 9 गेंदों में 14 रन का योगदान दिया। आजाद क्रिकेट क्लब अररिया की ओर से गेंदबाजी करते मो कैफ ने 2 विकेट एवं अदनान ने 1 विकेट प्राप्त किया।
तृतीय मैच:-
========
पी एस के बनाम विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा के बीच मुकाबला खेला गया। विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा ने निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 127 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें अमित ने 30 गेंदों में 68 रन एवं बंटी ने 11 गेंदों में 21 रन का योगदान दिया। पी एस के की ओर से गेंदबाजी करते हुए मंतोष ने 1 विकेट प्राप्त किया। पी एस के जीत के लिए 128 रनों का पीछा करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 72 रन ही बना पाई। जिसमें शाहबाज जमाल ने 13 गेंदों में 13 रन एवं जितेन्द्र ने 13 गेंदों में 12 रन का योगदान दिया। विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा की ओर से गेंदबाजी करते हुए नदीम आरजू ने 2 विकेट एवं नवीन और अमित कुमार के 1-1 विकेट प्राप्त किया।
चौथा मैच:-
=======
द्रोणा क्रिकेट क्लब बनमनखी बनाम फायर इलेवन बनमनखी के बीच मुकाबला खेला गया। द्रोण क्रिकेट क्लब बनमनखी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट होकर 105 रन बनाएं ।जिसमें अप्पू सरकार ने 31 गेंद में 48 रन एवं जीतू ने 9 गेंद में 23 रनों की शानदार पारी खेली। करते हुए फायर 11 बनमनखी ने की ओर से आशिक ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने फायर 11 बनमनखी ने 6 विकेट खोकर 10 ओवर में मात्र 59 रन ही बना सकी। जिसमें सुगम ने 19 गेंदों में 24 रन बनाए। द्रोणा क्रिकेट क्लब बनमनखी की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजू ने 2 विकेट प्राप्त किया। द्रोणा द्रोणा क्रिकेट क्लब बनमनखी ने फायर 11 बनमनखी को 46 रन से हराया।
पांचवां मैच:-
========
समाचार लिखे जाने तक पॉलिटेक्निक क्रिकेट क्लब बनाम वंडर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जा रहा था।
===============
06/11/2023 को चौथे राउंड के बाद क्रिकेट ओपन टू ऑल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मैच में अंपायरिंग की भूमिका निभा रहे हैं मो नैयर अली, सैयद जब्बार हुसैन, एस एस प्रसाद पिंटू, बिमल मुकेश,आदित्य कुमार सिंह, अनमोल कुमार सिन्हा थे। स्कोरर की भूमिका प्रिंस कुमार एवं उद्घोषक की भूमिका मो जाहीद आलम एवं आदित्य कुमार सिंह निभा रहे हैं।
इस अवसर पर पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, मो मंजर मोहशिम, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, रितेश कुमार झा, आशुतोष कुमार, वेदांत, शिवम्, हर्ष कुमार झा, रोबिन के साथ-साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी गण उपस्थित थे।