ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन PM मोदी के बिहार आगमन से कितना बदल सकता है समीकरण; इस इलाके में गूंजेगी आवाज तो किसे होगा फायदा? Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह?

IPL 2024: पंत को दिल्ली तो राहुल को लखनऊ ने किया रिलीज, क्लासन ने कोहली को पछाड़ा; इस बार नई जर्सी में नजर आएंगे श्रेयस

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 01 Nov 2024 08:02:32 AM IST

IPL 2024: पंत को दिल्ली तो राहुल को लखनऊ ने किया रिलीज, क्लासन ने कोहली को पछाड़ा; इस बार नई जर्सी में नजर आएंगे श्रेयस

- फ़ोटो

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए बेहद अहम खबर सामने आई है। दरअसल, आईपीएल में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमें अपनी अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी किया है। इस दौरान सबसे रोचक बात यह रही कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का दिल्ली कैपिटल्स के साथ नौ साल का संबंध आधिकारिक तौर पर गुरुवार को खत्म हो गया। इसके बाद अब दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज होने के बाद ऋषभ पंत आईपीएल मेगा नीलामी में आकर्षण का केंद्र होंगे। 


जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के आक्रामक बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन (23 करोड़) ने आईपीएल टीमों द्वारा खिलाड़ियों को बरकरार रखने की कीमत (रिटेंशन) मेंआरसीबी के विराट कोहली (21 करोड़) को पछाड़ दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे को रिलीज किया। 


वहीं केकेआर के आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर भी नीलामी का हिस्सा होंगे जिनकी टीम प्रबंधन से बातचीत नाकाम रही। मुंबई इंडियंस ने पांचों सितारा खिलाड़ियों कप्तान हार्दिक पंड्या, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, युवा तिलक वर्मा को बरकरार रखा है। टीम ने रिटेंशन का पूरा पर्स (75 करोड़ रूपये) खर्च कर दिया।


इसके साथ पंजाब किंग्स ने सिर्फ 9.5 करोड़ रूपये खर्च किये हैं जो शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह पर खर्च हुए। वे नीलामी में 110.5 करोड़ रूपये का पर्स और चार आरटीएम (राइट टू मैच) कार्ड लेकर उतरेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के मालिकाना हक का ढांचा पेचीदा है और सह मालिकों जीएमआर और जेएसडब्ल्यू को दो दो साल तक प्रबंधन पर नियंत्रण मिलता है। इसलिये जेएसडब्ल्यू द्वारा चुने गए पंत जीएमआर की पहली पसंद नहीं है। 

मुंबई इंडियंस :

मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह पर 18 करोड़ रूपये, भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पर 16 . 35 करोड़ रूपये, कप्तान हार्दिक पंड्या पर भी समान राशि और रोहित शर्मा पर 16 . 30 करोड़ रूपये खर्च किये । इसके अलावा तिलक वर्मा पर आठ करोड़ रूपये खर्च किये । नीलामी के लिये पर्स : 45 करोड़ रूपये , आरटीएम : एम

आरसीबी और विराट कोहली :

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और विराट कोहली का अटूट नाता है और अगर उनके पास एक भी रिटेंशन होता तो वह कोहली को ही चुनते । रिटेंशन : विराट कोहली (21 करोड़ रूपये), रजत पाटीदार (11 करोड़), यश दयाल (पांच करोड़) कुल : 37 करोड़ , नीलामी के लिये पर्स : 83 करोड़ रूपये , आरटीएम : तीन

पंजाब किंग्स :

लगातार दस साल तक प्लेआफ में जगह नहीं बना सकी पंजाब किंग्स ने सिर्फ सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और फिनिशर शशांक सिंह को बरकरार रखा है । रिटेंशन : 9 . 5 करोड़ रूपये , नीलामी के लिये पर्स : 110 . 5 करोड़ रूपये , आरटीएम : चार

केकेआर :

श्रेयस अय्यर को लगा होगा कि केकेआर को आईपीएल खिताब दिलाने के बाद उनकी कीमत मौजूदा 12 . 25 करोड़ रूपये से अधिक होनी चाहिये । लेकिन भारत की टी20 टीम में उनकी जगह पक्की नहीं होने और खराब स्ट्राइक रेट के कारण केकेआर कभी उन पर इतना खर्च नहीं करेगा । उन्हें रिलीज कर दिया गया और अब वह दिल्ली के कप्तान बन सकते हैं । समझा जाता है कि डीसी ने उनके लिये 20 करोड़ रूपये रखे हैं । रिटेंशन : रिंकू सिंह (13 करोड़ रूपये), वरूण चक्रवर्ती (12 करोड़) , सुनील नारायण (12 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), हर्षित राणा (चार करोड़), रमनदीप (चार करोड़), कुल : 57 करोड़ रूपये , पर्स : 63 करोड़, आरटीएम : जीरो ।

सनराइजर्स और क्लासेन :

हेनरिच क्लासेन को 23 करोड़ रूपये में बरकरार रखा गया । रिटेंशन : पैट कमिंस (18 करोड़ रूपये), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), नीतिश रेड्डी (छह करोड़), हेनरिच क्लासेन (23 करोड़), ट्रेविस हेड (14 करोड़), रिटेंशन : 75 करोड़

पर्स : 45 करोड़

आरटीएम : एक

सीएसके :

चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान रूतुराज गायकवाड़ और अनुभवी रविंद्र जडेजा को समान राशि पर बरकार रखा है । एम एस धोनी पर चार करोड़ रूपये खर्च किये गए । रिटेंशन : रूतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), मथीषा पथिराना (13 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), रविंद्र जडेजा (18 करोड़), एम एस धोनी (चार करोड रूपये) रिटेंशन : 65 करोड़ , पर्स : 55 करोड़, आरटीएम : एक

राजस्थान रॉयल्स :

रिटेंशन : संजू सैमसन (18 करोड़), यशस्वी जायसवाल (18 करोड), रियान पराग (14 करोड़) ध्रुव जुरेल (14 करोड़) शिमरोन हेटमायेर (11 करोड़) , संदीप शर्मा (चार करोड़) रिटेंशन : 79 करोड़ (जो एडजस्ट किया जायेगा), पर्स : 41 करोड़, आरटीएम : जीरो ।

लखनऊ ने राहुल को रिलीज किया :

रिटेंशन : निकोलस पूरन (21 करोड़), रवि बिश्नोई (11 करोड़), मयंक यादव (11 करोड़) मोहसिन खान (चार करोड़), आयुष बडोनी (चार करोड़) रिटेंशन : 51 करोड़ , पर्स : 69 करोड़, आरटीएम : एक

गुजरात टाइटंस :

रिटेंशन : राशिद खान (18 करोड़), शुभमन गिल (16.5 करोड़), बी साइ सुदर्शन (8 . 5 करोड़), राहुल तेवतिया (चार करोड़), एम शाहरूख खान (चार करोड़) रिटेंशन : 51 करोड़, पर्स : 69 करोड़, आरटीएम : एक