1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Mon, 30 May 2022 01:15:23 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने आगामी 2024 लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि 4 तारीख को चिंतन शिविर के बाद बड़ा फैसला लिया जा सकता है। दरअसल पप्पू यादव सोमवार को पूर्णिया पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता कर कहा कि 4 तारीख को चिंतन शिविर के बाद ये फैसला लिया जाएगा।
हालांकि पप्पू यादव ने ये भी कहा कि वे किधर जाएंगे ये कांग्रेस तय करेगी। आगामी 2024 लोक सभा चुनाव के मद्देनजर ये अहम निर्णय होगा। गौरतलब है कि पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस कोटे से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाई गई हैं। पप्पू यादव का कांग्रेस प्रेम भी किसी से छुपा नहीं है।
इधर, आरसीपी सिंह के राज्यसभा से पत्ता कटने के बाद पप्पू यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है। पप्पू यादव ने कहा कि आरसीपी सिंह ने नीतीश को कौन सा खंजर घोपा है? इतना तो गिरगिट भी रंग नहीं बदलता। अब आरसीपी सिंह के नरेंद्र मोदी गुरु हो गए हैं। इसीलिए वे उनकी गोद मे जाकर बैठ गए।