1st Bihar Published by: 7 Updated Sat, 31 Aug 2019 09:09:16 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पूर्णिया में थैलेसीमिया से पीड़ित पेशेंट की मदद के लिए पूर्व सांसद पप्पू यादव ने हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय से मुलाकात की. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि इस गंभीर बीमारी से परेशान मरीजों को कार्ड बनने के बावजूद भी उन्हें रेड क्रॉस सोसाइटी से ब्लड नहीं मिल रहा है. उन्होंने मंगल पांडेय से कहा कि सरकार की ओर से थैलेसीमिया पेशेंट को आयरन कम करने वाली दवा को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक की तहत दी जाने वाली राशि भी सभी को नहीं मिल रही है. जिले में भारी संख्या में थैलेसीमिया से पीड़ित मरीज हैं. जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों को सीधे कार्ड के माध्यम से ब्लड उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को एक पत्र भी सौंपा. बता दें कि थैलेसीमिया एक खतरनाक बीमारी है. इस बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति के शरीर में रेड ब्लड सेल्स नहीं बनते जिससे शरीर में खून की कमी हो जाती है. ऐसे में इससे ग्रस्त व्यक्ति को बार-बार खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है. थैलेसीमिया एक अनुवांशिक बीमारी है जो परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहती है. इसी के कारण पूर्णिया जिले में बहुत सारे मरीज थैलेसीमिया रोग की चपेट में हैं. थैलेसीमिया रोग से ग्रस्त मरीजों की समस्याओं को आज पप्पू यादव ने हेल्थ मिनिस्टर के सामने रखा.