ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: पहले फेज के मतदान में दिखीं ये नई बातें, इस वजह से इन लोगों के लिए खास बना विधानसभा चुनाव Vande Mataram : “वंदे मातरम् के 150 साल: अमित शाह ने पटना से अभियान शुरू किया, बिहार में आज मोदी, शाह और योगी की ताबड़तोड़ रैलियाँ” Bihar Election 2025: वोटिंग प्रतिशत बढ़ने पर बोले चिराग पासवान, कहा- "बिहार में बन रही NDA की प्रचंड बहुमत वाली सरकार, तेजस्वी को लेकर कह दी बड़ी बात" Bihar Politics : मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी पर बोले जदयू नेता संजय झा – “महिलाओं की मौन क्रांति सुनिश्चित करेगी एनडीए की जीत” MP-MLA Court : राहुल गांधी के विवादित बयान पर आज एमपी-एमएलए कोर्ट का फैसला, राजनीतिक हलचल तेज Bihar Election Voting: पहले चरण में महिलाओं ने किया रिकॉर्ड मतदान, गांव-शहर में दिखा उत्साह Bihar election 2025 : पहले चरण में जबरदस्त वोटिंग, मोकामा बनी सियासत का अखाड़ा; किसके सिर पर सजेगा ताज Bihar Election 2025: पटना में क्यों रहा मतदान प्रतिशत सबसे कम, जानें क्या है कारण? Bihar politics : विजय सिन्हा पर लखीसराय में क्यों हुआ हमला? पिछले साल भी यहीं हुआ था विरोध;जानिए आखिर क्या है वजह Bihar Election 2025: पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ मतदान, जानें कौन सा जिला रहा सबसे आगे और कहां हुआ सबसे कम मतदान?

पप्पू यादव ने 50 उम्मीदवारों का किया एलान, यहां देखिये जाप के दूसरे और तीसरे चरण के प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट

1st Bihar Published by: Updated Mon, 12 Oct 2020 05:17:37 PM IST

पप्पू यादव ने 50 उम्मीदवारों का किया एलान, यहां देखिये जाप के दूसरे और तीसरे चरण के प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट

- फ़ोटो

PATNA :   जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को 50 उम्मीदवारों का एलान किया है. उम्मीदवारों की घोषणा के दौरान उन्होंने कहा कि पप्पू यादव ने अपने जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा के लिए आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसी चर्चा है कि बीजेपी पूरी तरह से नीतीश कुमार को खत्म करने की साजिश रच रही है. पप्पू यादव ने एनडीए पर आरोप लगाया कि यह गठबंधन बिहार को ठग रहा है. उन्होंने इसके लिए दलील दी कि जदयू के सात निश्चय कार्यक्रम पर बीजेपी ने अभी तक मुहर नहीं लगाई है. इस खबर में नीचे जाप के दूसरे और तीसरे चरण के प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट हुई है.


जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूछा कि बीजेपी बताए कि चुनाव के पहले के नेता तो नीतीश कुमार हैं, चुनाव के बाद का लीडर कौन होगा ? उन्होंने आगे कहा कहा कि रामविलास जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी कि जातीयता और सांप्रदायिकता दोनों से दूरी बनाने की उनकी नीति पर चला जाए. यदि वे ऐसा करते हैं तो पीडीए और जाप उनका स्वागत करेगी. दुख की इस घड़ी में इस समय पूरा पीडीए चिराग पासवान और उनके परिवार के साथ है. चुनाव बाद ज़रूरत पड़ी तो पीडीए उन्हें समर्थन देगा या उनसे समर्थन लेगा.


पप्पू यादव ने पूर्णिया में दलित नेता की हत्या मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि विपक्ष के नेता को इतनी तेजी से दो दिनों में क्लीन चिट कैसे दे दी गयी? हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के नेता इस मामले में नहीं थे. उन्होंने बक्सर में बेटे की हत्या कर महिला से गैंग रेप मामले में राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया और घोषणा की कि पीडीए के घटक दल इसकी जांच के लिए बक्सर जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले में पूरी लड़ाई होगी. उन्होंने सवाल किया कि जब बलात्कारी की बीवी को टिकट दिया जाएगा तो रेप कैसे रुकेगा.


उन्होंने आगे बताया कि 14 अक्टूबर को पीडीए के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट जारी कर दी जाएगी. 15 अक्टूबर से पीडीए के नेता चुनाव अभियान पर निकलेंगे. जाप की सूची में नौतन से यादवेन्द्र कुमार, बेतिया से डॉ सबिता सिंह नेपाली, केसरिया से रजनीश कुमार पाठक, मधुबन से शिवजी राय, शिवहर से मो. वामिक, बेलसंड से सुबोध कुमार यादव, झंझारपुर से सदानंद सुमन, फुलपरास से गौरीशंकर यादव, कुशेश्वर स्थान (सु) से मुरारी पासवान, गोड़ाबौरम से विशम्बर यादव, बेनीपुर से राजेश कुमार मिश्रा, पारु से रानू नीलम सिंह, बरौली से विजय प्रताप सिंह, भोरे से मनोज कुमार बैठा, रघुनाथपुर से विक्रम कुंवर, दरौंदा से शैलेंद्र कुमार यादव, गोरियाकोठी से प्रेमचंद सिंह, महाराजगंज से रघुनाथ यादव उर्फ़ ध्रुव यादव, गरखा (सु) से मुनेश्वर चौधरी, लालगंज से दलीप ठाकुर, राघोपुर से कुमार समीर उर्फ़ राजा यादव, महनार से रघुपति सिंह, मोहद्दीननगर से अजय कुमार बुलगागीन, हसनपुर से अर्जुन प्रसाद यादव, तेघड़ा से श्रीराम राय का नाम शामिल है.


पप्पू यादव ने मटिहानी से दलीप सिंह, बेगूसराय से सूर्यप्रकाश हिसारिया, बखरी (सु) से रामानंद राम, अलौली (सु) से बोधन सदा, बेलदौर से नागेन्द्र सिंह त्यागी, परबत्ता से नवीन कुमार, बिहपुर से अजमेरी खातून, गोपालपुर से शबाना आज़मी, भागलपुर से रानी चौबे, नाथनगर से जफ़र मुस्तफ़ा, हरनौत से संजय सिंह, पटना साहिब से मो. महमूद कुरैशी, फतुहा से सच्चिदानंद यादव, फुलवारी (सु) से सत्येन्द्र पासवान, लौरिया से सीमा यादव, चिरैया से लालसा देवी, परिहार से महेंद्र सिंह यादव, निर्मली से विजय कुमार यादव, सोनबरसा (सु) से मनोज पासवान, दरभंगा शहर से सियाराम पासवान, केवटी से मो. शमिउलाह खान, सकरा से सुरेश कुमार, कुढनी से मुकेश कुमार शर्मा, वारिसनगर से मो. नौशाद और कोढ़ा से वकील दास को टिकट दिया है.