1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Thu, 29 Oct 2020 08:04:37 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना सिटी के चौक थाना इलाके के किला घाट पर एक 13 साल की किशोरी ने गंगा में छलांग लगा दी. आसपास के लोग जबतक समझ पाते तब तक किशोरी गंगा नदी में डूब गई.
खुदकुशी की वजह पुलिस पारिवारिक विवाद बता रही है. बताया जा रहा है परिजनों ने किशोरी को डांटा था, जिसके बाद गुस्से में आकर किशोरी घर से निकल गई और किला घाट पहुंच कर गंगा नदी में छलांग लगा दी.
मामला सामने आने के बुधवार को गोताखोरों ने गंगा नदी में काफी देर तक किशोरी की तलाश की, लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिल सकी. अब गुरुवार को किशोरी की तलाश की जाएगी. इस बारे में चौक थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के द्वारा शिकायत मिलने के बाद से खोजबीन जारी है. पर अभी तक किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका है.