ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में इस रेलखंड पर बिछेगी 53 किलोमीटर रेलवे लाइन, सर्वे का काम हुआ पूरा Bihar Politics: ‘पूरा विश्व देख रहा भारत के 56 इंच का सीना’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए.. Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए.. बेतिया में करंट लगने से लाइनमैन की मौत, घटना से गुस्साएं लोगों ने किया हंगामा, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में जश्न, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के जिले में जमकर हुई अतिशबाजी Indian Constitution War Law: क्या युद्ध की स्थिति में सरकार आम नागरिकों को सेना में जबरन भर्ती कर सकती है? जानिए भारत में क्या है कानून Bihar Mausam Update: बिहार के इन छह जिलों में शाम तक आंधी-पानी-वज्रपात की चेतावनी, कौन-कौन जिले हैं शामिल जानें....

पति की गैर मौजूदगी में ससुरालवालों ने बहू की हत्या कर शव को किया गायब, 5 आरोपी गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी, अब तक नहीं मिली डेड बॉडी

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Mon, 17 Apr 2023 04:04:36 PM IST

पति की गैर मौजूदगी में ससुरालवालों ने बहू की हत्या कर शव को किया गायब, 5 आरोपी गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी, अब तक नहीं मिली डेड बॉडी

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: मुज़फ़्फ़रपुर के बरूराज थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का मामला सामने आया है। मृतका के ससुरालवालों पर बहू की हत्या का आरोप लगा है। पति की गैर मौजूदगी में ससुरालवालों ने मिलकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना से मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 


मृतका के परिजनों ने गाड़ी से डेड बॉडी को गायब करने का आरोप ससुरालवालों पर लगाया था। पुलिस ने उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि मृतका जय शीला देवी की शादी मोहद्दीपुर गांव के मनीष राय उर्फ मनीष से हुई थी। मृतक महिला के पिता छिपुलिया निवासी पुण्य देवराय के बयान पर मृतक महिला के सास ससुर समेत परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। मृतक महिला के पति मनीष दूसरे प्रदेश में काम करते हैं। मृतका ससुराल में रह रही थी। 


इसी दौरान ससुर और परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा हमेशा प्रताड़ित किया जाता था। विरोध करने पर महिला की पिटाई की जाती थी। अपने ऊपर हो रहे जुल्म को वह चुपचाप सहती आ रही थी। ससुराल में वह अपने दो बच्चों के साथ जिंदगी गुजार रही थी। ससुरालवालों ने आखिरकार जय शीला देवी की जिंदगी खत्म कर दी। उसकी हत्या कर लग्जरी गाड़ी से डेड बॉडी को ठिकाने लगा दिया। इस बात की जानकारी जब मृतका के परिवार वालों को हुई  तो उन्होंने अपने दामाद यानि महिला के पति को इसकी सूचना दी। कहा कि घर जाकर इस घटना की पूरी जानकारी लीजिए। तब यह पता चला कि जय शीला देवी को उसके साथ ससुर एवं अन्य लोगों ने जान से मार दिया और शव को कही लेकर फेंक दिया है।


जिसके बाद मृतका के पिता ने बरूराज थाने में मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। बरूराज थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि विवाहिता की हत्या कर डेड बॉडी को गायब कर दिया गया है। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है वही जिस लग्जरी गाड़ी से डेड बॉडी को गायब किया गया था उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 


पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। वही पुलिस आरोपियों कि निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करेगी और महिला के शव का पता लगाया जाएगा। मृतका के परिजन अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और शव को बरामद करने की मांग कर रहे हैं। विवाहिता की मौत के बाद दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मायके वाले इस घटना से काफी सदमें में हैं।