1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Jul 2020 01:32:36 PM IST
- फ़ोटो
WEST CHAMPARAN : शादी के एक महीने बाद ही पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए पति ने पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
मामला सेमरा थाना के रमवलिया गांव की है. जहां आपसी विवाद मे पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि शबनम खातून की शादी एक माह पहले सेमरा के रमवलिया में हुई थी. शादी के बाद सब ठीक चल रहा था.
शुक्रवार को ही पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि शनिवार को पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.