1st Bihar Published by: 13 Updated Tue, 17 Sep 2019 03:35:45 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त की ताजा खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां पटना यूनिवर्सिटी के 5 हॉस्टल सील कर दिए गए हैं। पटना यूनिवर्सिटी के जैक्सन, मिंटो, इकबाल, न्यू हॉस्टल और नदवी हॉस्टल को सील कर दिया गया है। यह सभी हॉस्टल बीती रात अशोक राजपथ में हुए हंगामे के बाद सील किए गए हैं। आपको बता दें कि अशोक राजपथ पर सोमवार की रात पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ स्थानीय लोगों की जमकर भिड़ंत हुई थी। घंटों चले इस हंगामे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। अशोक राजपथ पर हंगामा करने वाले छात्रों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। नए सिरे से कोई फसाद खड़ा ना हो इसलिए प्रशासन ने एहतियातन पटना यूनिवर्सिटी के इन पांच हॉस्टलों को सील कर दिया है।