1st Bihar Published by: 5 Updated Wed, 04 Sep 2019 07:50:54 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव आगामी 6 सितंबर को कराया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चुनाव में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव और उपाध्यक्ष के साथ-साथ संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव कराए जाएंगे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर एडवोकेट अनिल कुमार झा और संजय सिंह के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है जबकि सचिव पद के लिए सुनील कुमार, मुकेश कांत और अंशय बहादुर माथुर के बीच लड़ाई है। राजनंदन प्रसाद, कल्याण शंकर, संजय रंगराजन और अनिल कुमार उपाध्यक्ष पद के दावेदारों में शामिल हैं। संयुक्त सचिव पद के लिए पतंजलि ऋषि, वलीउर रहमान, विपिन कुमार और कोषाध्यक्ष पद के लिए आदित्य प्रकाश सहाय के बीच टककर है। इसके अलावे कार्यसमिति सदस्य के लिए 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। बार एसोसिएशन चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर देवेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया है कि 6 सितंबर को एक साथ सभी पदों के लिए मतदान कराए जाएंगे।