पटना IGIMS में डॉक्टरों का बेमियादी हड़ताल खत्म, NMC बिल का जारी रहेगा विरोध

1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 02 Aug 2019 06:33:56 PM IST

पटना IGIMS में डॉक्टरों का बेमियादी हड़ताल खत्म, NMC बिल का जारी रहेगा विरोध

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त एक खबर निकल कर सामने आ रही है राजधानी पटना से जहां IGIMS में डॉक्टरों ने हड़ताल समाप्त करने का फैसला लिया है. एनएमसी बिल के विरोध में चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल को खत्म करने का फैसला किया गया है लेकिन डॉक्टरों ने कहा है कि NMC बिल का विरोध जारी रहेगा. भूख हड़ताल पर गए पटना IGIMS के डॉक्टर्स ने कहा कि तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी एनएमसी बिल का विरोध वो करते रहेंगे. बता दें कि उधर पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने भी बिल के विरोध में काली पट्टी लगाकर काम किया था. आपको बता दें कि बुधवार को NMC बिल के विरोध में देशभर के डॉक्टर्स हड़ताल पर थे. हड़ताल के कारण मरीजों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी थी.