BIHAR NEWS : पटना के पत्रकार नगर थाने में लगी आग, एक पुलिसकर्मी छत पर फंसा; रेस्क्यू जारी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 06 Nov 2024 10:53:01 AM IST

BIHAR NEWS : पटना के पत्रकार नगर थाने में लगी आग,  एक पुलिसकर्मी  छत पर फंसा; रेस्क्यू जारी

- फ़ोटो

PATNA : पटना के पत्रकार नगर थाने में भीषण आग लग गई है। कुछ पुलिसकर्मी अंदर फंसे हुए हैं। वहीँ सूचना मिलते ही फौरन फायर ब्रिगेड की टीम थाना परिसर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पहले थाने के मालाखाना में आग लग गई। 


वहीं,जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक आसपास के कमरे भी आग की जद में आ गए। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची लेकिन तब तक मालखाना का सारा सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी थाने में 50 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद थे। इनमें से कुछ अब भी अंदर फंसे हुए हैं। 


इधर, घटना की सुचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। थाने के अंदर मालखान जलकर खाक हो चुका है। डॉक्यूमेंट्स जल गए हैं। जवान संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे आग लगी थी। आग मालखाने में लगी है। 5 लोग फंसे थे। 4 को सीढ़ी की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। एक पुलिसकर्मी फंसा है। उसे निकालने की कोशिश जारी है। आग अब निचले हिस्से में लगी है।