1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 13 Sep 2024 07:57:13 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून डाला। बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना फुलवारीशरीफ के एम्स गोलंबर के पास की है।
मृतक प्रॉपर्टी डीलर की पहचान बिक्रम थाना क्षेत्र के दतियाना निवासी सुदर्शन वर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हत्या के एक मामले में सुदर्शन वर्मा हाल ही में बेल पर जेल से छूटकर बाहर आया था। शुक्रवार को वह कार से उतरकर अपने ऑफिस जा रहे थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ प्रॉपर्टी डीलर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है।