Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बसपा का बड़ा एक्शन, पार्टी उम्मीदवार को 6 साल के लिए निकाला Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बसपा का बड़ा एक्शन, पार्टी उम्मीदवार को 6 साल के लिए निकाला
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 19 Feb 2023 08:00:39 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अंदर आए दिन कहीं ना कहीं किसी न किसी जिले में लोगों की हत्या कर दी जा रही है। हालांकि, इसके रोकथाम को लेकर पुलिस महकमा काफी एक्शन मोड में काम कर रही है लेकिन बावजूद इसके अपराधियों का हौसला काफी बुलंद नजर आ रहा है। इस बीच ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सटे इलाके बिहटा से निकल कर सामने आ रही है। बिहटा मैं पिछले 48 घंटों के अंदर 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना के बिहटा थानाक्षेत्र के मीठापुर - यमुनापुर नहर मार्ग के सूर्य मंदिर के पास शनिवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि कुछ लोग अपने कार से मीठापूर- यमुनापुर नहर मार्ग से घर जा रहे थे उसी दौरान उन्होंने सड़क के बीचो बीच एक युवक को लेटा देखा। जिसके बाद वह लोग गाड़ी रोककर युवक के पास गए तो देखे कि वह खून से लथपथ है और उसके पास तीन गोली का खोखा भी गिरा हुआ। जिसके बाद उन लोगों ने इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन में दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
मालूम हो कि, राजधानी पटना के सटे इलाके बिहटा में पिछले 48 घंटों के अंदर यह दूसरा मामला है जब अपराधियों ने गोली मारकर किसी की हत्या कर दी है। वहीं, पुलिस अभी तक इन दोनों मामलों में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस की हाथ अभी भी खाली है।
इधर इस नए घटनाक्रम को लेकर बिहटा थानाध्यक्ष ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिली कि बिहटा थानाक्षेत्र के मीठापुर -यमुनापुर नहर मार्ग के सूर्य मंदिर के पास एक 20 से 25 वर्षीय युवक की गोली मार हत्या कर दी गई है। जिसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची। पुलिस टीम ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है। हालांकि मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक के पास से कोई पहचान पत्र पुलिस को बरामद नहीं हो पाई है। युवक की पहचान होने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। सबका पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि युवक के शरीर में कितनी गोली दागी गई है
आपको बताते चलें कि गुरुवार की शाम भी बेटा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद अब उसके घर से खुद ही दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस को अब तक दोनों में से किसी भी मामले में सफलता हाथ नहीं लगी है। जबकि इस मामले में मृतक के परिजनों ने गांव के ही 3 लोगों को नामजद करते हुए हत्या का मामला दर्ज करवाया है।