ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी छपरा: तालाब में मिली अज्ञात युवक की सिर कटी लाश, हत्या कर बोरे में फेंकने की आशंका Bihar News: बिहार में दबंगों से परेशान वार्ड सदस्य ने की आत्मदाह की कोशिश, बेटी और पत्नी से अश्लील हरकत के विरोध में उठाया कदम Bihar News: बिहार में दबंगों से परेशान वार्ड सदस्य ने की आत्मदाह की कोशिश, बेटी और पत्नी से अश्लील हरकत के विरोध में उठाया कदम Bihar Crime News: बिहार में दंपती पर धारदार हथियार से हमला, पति की मौत, पत्नी ICU में भर्ती; दामाद पर हत्या का आरोप Bihar Crime News: बिहार में दंपती पर धारदार हथियार से हमला, पति की मौत, पत्नी ICU में भर्ती; दामाद पर हत्या का आरोप

पटना में अपराधी बेलगाम : 48 घंटों के अंदर 2 लोगों की गोली मारकर की हत्या

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 19 Feb 2023 08:00:39 AM IST

पटना में अपराधी बेलगाम : 48 घंटों के अंदर 2 लोगों की गोली मारकर की हत्या

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अंदर आए दिन कहीं ना कहीं किसी न किसी जिले में लोगों की हत्या कर दी जा रही है। हालांकि, इसके रोकथाम को लेकर पुलिस महकमा काफी एक्शन मोड में काम कर रही है लेकिन बावजूद इसके अपराधियों का हौसला काफी बुलंद नजर आ रहा है। इस बीच ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सटे इलाके बिहटा से निकल कर सामने आ रही है। बिहटा मैं पिछले 48 घंटों के अंदर 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।


मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना के बिहटा थानाक्षेत्र  के मीठापुर - यमुनापुर नहर मार्ग के सूर्य मंदिर के पास शनिवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


बताया जा रहा है कि कुछ लोग अपने कार से मीठापूर- यमुनापुर नहर मार्ग  से घर जा रहे थे उसी दौरान उन्होंने सड़क के बीचो बीच एक युवक को लेटा देखा। जिसके बाद वह लोग गाड़ी रोककर युवक के पास गए तो देखे कि वह खून से लथपथ है और उसके पास तीन गोली का खोखा भी गिरा हुआ। जिसके बाद उन लोगों ने इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन में दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। 


मालूम हो कि, राजधानी पटना के सटे इलाके बिहटा में पिछले 48 घंटों के अंदर यह दूसरा मामला है जब अपराधियों ने गोली मारकर किसी की हत्या कर दी है। वहीं, पुलिस अभी तक इन दोनों मामलों में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस की हाथ अभी भी खाली है।


इधर इस नए घटनाक्रम को लेकर बिहटा थानाध्यक्ष ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिली कि बिहटा थानाक्षेत्र के मीठापुर -यमुनापुर नहर मार्ग के सूर्य मंदिर के पास एक 20 से 25 वर्षीय युवक की गोली मार हत्या कर दी गई है। जिसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची। पुलिस टीम ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है। हालांकि मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक के पास से कोई पहचान पत्र पुलिस को बरामद नहीं हो पाई है। युवक की पहचान होने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। सबका पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि युवक के शरीर में कितनी गोली दागी गई है


आपको बताते चलें कि गुरुवार की शाम भी बेटा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद अब उसके घर से खुद ही दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस को अब तक दोनों में से किसी भी मामले में सफलता हाथ नहीं लगी है। जबकि इस मामले में मृतक के परिजनों ने गांव के ही 3 लोगों को नामजद करते हुए हत्या का मामला दर्ज करवाया है।