BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी
1st Bihar Published by: Updated Fri, 21 Aug 2020 09:11:50 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में कोरोना मरीजों के ठीक होने की रफ़्तार अब काफी तेज हो गई है. राज्य में 78 से ज्यादा मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. पटनावासियों के लिए सबसे बड़ी ख़ुशी की बात तो ये है कि राजधानी में ठीक होने का आंकड़ा बिहार से भी बेहतर है. पटना के डीएम कुमार रवि ने बताया कि राजधानी में 80% कोरोना मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर लौट चुके हैं. आइये जानते हैं कि आखिर कब तक पटना में कोरोना संक्रमण खत्म होने की संभावना है.
पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि की ओर से पिछले 10 दिनों का ताजा आंकड़ा पेश किया गया है. जिससे यही पता चलता है कि बहुत जल्द राजधानी में कोरोना का संक्रमण खत्म हो जायेगा. क्योंकि रिकवरी रेट में लगातार वृद्धि देखि जा रही है और पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. पटनावासियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है.
पटना डीएम ने कहा कि उनके निर्देशन में अधिकारियों एवं कर्मियों की टीम कोविड-19 की रोकथाम और बचाव हेतु सतत एवं प्रभावी रूप से तत्पर हैं. जिसका परिणाम ये है कि एक्टिव केस और पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार कमी हो रही है. आंकड़ों पर गौर करने पर स्पष्ट होता है कि 11 अगस्त को पटना जिला में 4248 एक्टिव मामले थे जो क्रमशः घटते हुए 20 अगस्त को 3580 हो गए हैं. 11 अगस्त को 4248, 12 अगस्त को 4121, 13 अगस्त को 3882 ,14 अगस्त को 3964 ,16 अगस्त को 3943, 17 अगस्त को 3711, 18 अगस्त को 3690 , 19 अगस्त को 3628, 20 अगस्त को 3580 मामले पाए गए हैं, जो कोरोना के पटना जिला में एक्टिव केस की संख्या में लगातार हो रही कमी का सूचक है. जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि महज एक महीने के भीतर पटना कोरोना फ्री हो जायेगा. आने वाले 25 से 30 दिनों में पटना से कोरोना दूर चला जायेगा.
पटना में मिल रहे पॉजिटिव केस पर अगर हम नजर डालें तो यह स्पष्ट होता है कि संक्रमण के बढ़ने का दर काफी कम है. जो जल्द ही समाप्त हो जायेगा. पिछले एक हफ्ते के आंकड़े को देखो तो 15 अगस्त को 513 पॉजिटिव मामले, 16 अगस्त को 299, 17 अगस्त को 212 ,18 अगस्त को 432, 19 अगस्त को 387 ,20 अगस्त को 378 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं.
डिस्चार्ज के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है. 10 अगस्त को 9486 व्यक्ति कोरोना पर विजय प्राप्त कर डिस्चार्ज हुए जो 20 अगस्त को बढ़कर 14192 हो गया. 11 अगस्त को 9926, 12 अगस्त को 10611, 13 अगस्त को 11181, 14 अगस्त को 11592, 15 अगस्त को 12041, 16 अगस्त को 12425, 17 अगस्त को 12866, 18 अगस्त को 13318 , 19 अगस्त को 13766, 20 अगस्त को 14192 व्यक्ति कोरोना से मुक्त होकर डिस्चार्ज हुए.
रिकवरी रेट के मामले में भी लगातार वृद्धि हो रही है. 11 अगस्त को रिकवरी प्रतिशतता 69% जो क्रमशः बढ़ते हुए 20 अगस्त को बढ़कर 80% हो गया. 12 अगस्त को 71%, 13 अगस्त को 74 % , 14 अगस्त को 74 .20 % , 15 अगस्त को 75%, 16 अगस्त को 76%, 17 अगस्त को 77 % , 18 अगस्त को 78%, 19 अगस्त को 79 % , 20 अगस्त को 80% है, जो बढ़ते हुए रिकवरी रेट को दर्शाता है.
पटना के प्रखंडों में अगर कोरोना की स्थिति देखें तो इससे भी लगता है कि संक्रमण बहुत जल्द ही खत्म होने के कगार पर है. पटना सदर 82%, अथमलगोला 77%, बख्तियारपुर 79%, बाढ़ 87% , बेलछी 41%, बिहटा 73%, विक्रम 59 %, दानापुर 78 %, दनियावां 87%, धनरूआ 86 %, दुल्हिन बाजार 63 %, फतुहा 79 %, घोसवारी 73% , खुसरूपुर 83%, मनेर 80%, मसौढ़ी 73 %, मोकामा 71%, नौबतपुर 88 %, पालीगंज 69%, पंडारक 88%, फुलवारीशरीफ 72%, पुनपुन 81%, संपतचक 75 % मरीज ठीक हो चुके हैं.
उधर दूसरी ओर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 14 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 588 हो गई है. शुक्रवार को जारी नियमित अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 2461 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 117671 हो गया है.
विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 1,12,422 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 2228516 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 91841 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 78.05 फ़ीसदी है, जबकि अभी भी 25241 एक्टिव केस मौजूद हैं.