पटना में भाजपा नेता की गाड़ी से 6 लाख से अधिक कैश जब्त : कार से BJP-JDU-LJP के झंडे भी बरामद

पटना में भाजपा नेता की गाड़ी से 6 लाख से अधिक कैश जब्त : कार से BJP-JDU-LJP के झंडे भी बरामद

PATNA : लोकसभा चुनाव में धन-बल का इस्तेमाल न हो, इसको लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह से सतर्क है। चुनाव आयोग के निर्देश पर फ्लाइंग स्क्वाड की टीम एक्शन में है। पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के विक्रम थानाक्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने एक बीजेपी नेता की गाड़ी से 6 लाख रुपये से अधिक कैश जब्त किया है। बीजेपी नेता की गाड़ी से भारी मात्रा में बीजेपी, जेडीयू और लोजपा के झंडे भी बरामद किए गए हैं।


दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट मोड में है। जगह-जगह नाकेबंदी कर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसी दौरान में पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विक्रम थानाक्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वाड टीम के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान टीम ने एक कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें से छह लाख, 22 हजार, 500 रुपए कैश बरामद किए गए। 


फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने कार सवार व्यक्ति से जब पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान प्रशांत पंकज के रूप में बताई। साथ ही यह भी बताया कि वह पैसे लेकर समस्तीपुर के दलसिंहसराय से काराकाट जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि गाड़ी से भाजपा, जदयू और लोजपा के कई झंडे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने रुपए अपने कब्जे में ले लिया है। बता दें कि पटना की दो सीटों पाटलिपुत्र और पटना साहिब में आगामी 1 जून को वोटिंग होनी है।