1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Tue, 10 Sep 2024 03:48:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। शातिर चोर सड़क किनारे खड़ी बाइक को देखते ही देखते उड़ा ले जा रहे हैं बावजूद इसके पुलिस इन वारदातों को रोक पाने में विफल साबित हो रही है। ताजा मामला पटना सिटी से सामने आया है।
पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के जंगली प्रसाद लेन इलाके में एक शातिर चोर ने मोहन प्रसाद के घर के बाहर खड़ी एक्टिवा स्कूटी को दिन के उजाले में चुरा लिया। चोर ने मास्टर की के जरिए स्कूटी को स्टार्ट किया और ले भागा। पूरी वारदात घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे शातिर चोर पहले रेकी करता है और उसके बाद आराम से स्कूटी को स्टार्ट कर चलता बनता है। पीड़ित ने चौक थाना में मामला दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोर की पहचान में जुटी है।