1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 09 Aug 2023 08:58:03 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : देश समेत बिहार में साइबर क्राइम का जाल इस कदर बिछ गया है कि कोई भी खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन साइबर अपराधी किसी न किसी को अपनी जद में नहीं लेते हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां कोचिंग पढ़ाने वाले एक टीचर पर छात्रा को ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि शिक्षक, फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसके दोस्तों और रिश्तेदारों के नंबर पर उसकी तस्वीर और अश्लील मैसेज भेज रहा था।
दरअसल, पटना के एक हॉस्टल में रहकर कॉम्प्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रही एक स्टूडेंट को टेलीग्राम एप पर एक नंबर से धमकी भरा मैसेज आया है। आरोपी ने पीड़िता की एक दोस्त के मोबाइल पर भी अश्लील वीडियो भी भेजा। वह युवती को धमकी दे रहा है कि वह उससे बात करे, नहीं तो उसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा। जिसके बाद डरी लड़की ने इसको लेकर साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
युवती ने अपनी शिकायत में साइबर थाना पुलिस को बताया कि एक युवक जो उसे पहले कोचिंग में पढ़ाता था। वह दूसरे के नाम से एक फेसबुक आईडी बनाकर उसके दोस्तों और रिश्तेदारों को फोटा भेजता है।आरोपी पीड़िता की तस्वीर का दुरुपयोग कर अश्लील मैसेज भी करता है। फिलहाल पुलिस फेसबुक आईडी को बंद कर आरोपी की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि, जल्द ही इस मामले में आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा।