1st Bihar Published by: Updated Wed, 11 Aug 2021 04:46:52 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां जमीन विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं, दो लोग बुरी तरह जख्मी बताये जा रहे हैं. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
मामला बाढ़ के सालिमपुर थाना के समतपुर गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार, दो पक्षों के बीच काफी लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था. आज अचानक बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर ताबड़तोड़ गोली बरसाना शुरू कर दिया. गोलीबारी की इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी बताये जा रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों जख्मी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल में करते हुए जांच शुरू कर दी है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.