पटना में ड्रग विभाग की छापेमारी से हड़कंप, भारी मात्रा में नकली दवा बरामद

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 04 Oct 2023 05:07:33 PM IST

पटना में ड्रग विभाग की छापेमारी से हड़कंप, भारी मात्रा में नकली दवा बरामद

- फ़ोटो

PATNA: खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां ड्रग विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। ड्रग विभाग की टीम ने पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोविंद मित्र रोड स्थित महिमा पैलेस में स्थित चार दुकानों में की छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान एक दुकान से ड्रग विभाग की टीम ने भारी मात्रा में नकली दवा को बरामद किया है।


दरअसल, ड्रग विभाग की टीम को नकली दवा के कारोबार की खबर मिली थी। बुधवार को विभाग की टीम ने जीएम रोड स्थित महिला पैलेस में छावा बोला। महिमा अपार्टमेंट में श्री कृष्णा इंटरप्राइजेज दवा दुकान और गोदाम में औषधि विभाग के द्वारा छापेमारी की जा रही है। यहां से टीम ने नकली दवा के 400 स्ट्रिप को जब्त किया है।


जब्त की गई दवा की कीमत कीमत 90 हजार के आसपास है। इस दौरान टीम ने पाया कि एंटी रेबीज वैक्सीन को नॉर्मल तापनान पर ही रखा हुआ था, जिसे जब्त कर लिया गया है। जीएम रोड में कुल चार दुकानों में छापेमारी चल रही है। ड्रग विभाग की छापेमारी से दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।