पटना में JDU नेता पर हमला, पैसे के लेनदेन में विवाद पर फायरिंग

1st Bihar Published by: Badal Updated Wed, 29 Jul 2020 04:52:58 PM IST

पटना में JDU नेता पर हमला, पैसे के लेनदेन में विवाद पर फायरिंग

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है। जेडीयू नेता के घर में घुसकर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है। जेडीयू नेता अभिषेक कुमार के घर में घुसकर अपराधियों ने उन पर जानलेवा हमला किया है। घटना आलमगंज थाना इलाके के पटनदेवी कॉलोनी की है। 


घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह जेडीयू के नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अभिषेक कुमार के घर पर अपराधी हथियार से लैस होकर पहुंचे और वहां मारपीट करने लगे। इस क्रम में अपराधियों ने फायरिंग भी की लेकिन संयोगवश गोली किसी को नहीं लगी। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा है और इसी क्रम में इस पूरी वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है।


घटना के बाद जेडीयू नेता की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसके बाद आलमगंज थाना पुलिस ने फायरिंग करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। जिन पर हमला करने का आरोप लगा है उनका कहना है कि जेडीयू नेता ने उनसे रकम ली है और अब वह पैसा नहीं लौटा रहे हैं।