दुर्गा पूजा पर पटना में खुलेगा Picante testroCafe, BJP सांसद रामकृपाल यादव करेंगे उद्घाटन, गुंजन सिंह भी रहेंगे मौजूद

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 19 Oct 2023 10:09:12 PM IST

दुर्गा पूजा पर पटना में खुलेगा Picante testroCafe, BJP सांसद रामकृपाल यादव करेंगे उद्घाटन, गुंजन सिंह भी रहेंगे मौजूद

- फ़ोटो

PATNA: दुर्गा पूजा के मौके पर राजधानी पटना में एक और रेस्टोरेंट कैफे का शुभारंभ कल होने जा रहा है। पटना के अनीसाबाद बाईपास रोड स्थित बेऊर मोड़ के पास 20 अक्टूबर शुक्रवार को रेस्टोरो कैफ़े द पिकानटे का शुभारम्भ होगा। Picante testroCafe-रेस्टोरेंट कैफे की ओपनिंग के मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव मौजूद रहेंगे। बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव इस कैफे का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर भोजपुरी गायक गुंजन भी मौजूद रहेंगे।


भोजपुरी अभिनेता-गायक गुंजन सिंह भी चीफ गेस्ट के तौर पर उपस्थित होंगे। इस मौके पर शुक्रवार की शाम रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। जिसमें अपने गीतों के माध्यम से गुंजन सिंह कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों का मनोरंजन करेंगे। अपनी पूरी टीम के साथ भोजपुरी गायक व अभिनेता गुंजन सिंह कल गीत संगीत कार्यक्रम को प्रस्तुत करेंगे। बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस बात की जानकारी योगेश कुमार पांडेय ने दी।