ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: पटना को एक नई स्वास्थ्य सुविधा की सौगात, राज्यपाल ने मौर्या सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन Bihar Crime News: लंबे समय से फरार हार्डकोर महिला नक्सली अरेस्ट, पुलिस और बिहार STF का एक्शन Bihar Crime News: लंबे समय से फरार हार्डकोर महिला नक्सली अरेस्ट, पुलिस और बिहार STF का एक्शन Bihar Politics: ‘लालू-राबड़ी के राज में बिहार के आधा दर्जन चीनी मिलों में लटक गया था ताला’ मंत्री संतोष सुमन का आरजेडी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू-राबड़ी के राज में बिहार के आधा दर्जन चीनी मिलों में लटक गया था ताला’ मंत्री संतोष सुमन का आरजेडी पर बड़ा हमला BIHAR: फ्री में मटन नहीं देने पर दुकानदार को मारा चाकूा, 12 हजार कैश लूटकर फरार हुआ अपराधी Bihar Crime News: बिहार में शादी से पहले फरार हो गया दूल्हा, मंडप में इंतजार करती रह गई दुल्हन; थाने पहुंचा मामला Bihar Crime News: बिहार में शादी से पहले फरार हो गया दूल्हा, मंडप में इंतजार करती रह गई दुल्हन; थाने पहुंचा मामला PATNA: खुशरूपुर में महिला की हत्या का खुलासा, प्रेम-प्रसंग के चलते घटना को दिया गया था अंजाम बिहार में देह व्यापार और मानव तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 100 से अधिक महिलाएं और पुरुष मुक्त, गिरोह बेनकाब

पटना : बिल्डर की पत्नी ने मॉडल को मरवाया, शूटर को दी थी 5 लाख की सुपारी

1st Bihar Published by: Updated Mon, 25 Oct 2021 10:16:05 AM IST

पटना : बिल्डर की पत्नी ने मॉडल को मरवाया, शूटर को दी थी 5 लाख की सुपारी

- फ़ोटो

PATNA : दुर्गा पूजा के दौरान पटना में जिस मॉडल मोना राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उसके शूटर भीम यादव की गिरफ्तारी के बाद मामले का पर्दाफाश हो गया है. पुलिस जांच में पता चला है कि मॉडल मोना की हत्या फुलवारीशरीफ के रहने वाले नामी बिल्डर राजू की पत्नी शारदा देवी ने शूटरों को 5 लाख की सुपारी देकर करवाई थी. हत्या कराने के पीछे की वजह प्रॉपर्टी डीलिंग के पैसे के लेनदेन और बिल्डर की अय्याशी से पत्नी के परेशान आने की बात सामने आ रही है. हालांकि शूटर की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस को इस हत्याकांड में शामिल रहे अन्य आरोपितों के बारे में अहम सुराग मिले हैं. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. 


सूत्रों के अनुसार, राजू ने मोना को जमीन और फ्लैट दिया था. साथ ही बिल्डर से मोना की करीबी को देख शारदा अंदर ही अंदर मोना से चिढ़ रही थी. शारदा को लगने लगा था कि मोना उसकी दुनिया उजाड़ देगी. पति भी हाथ से निकल जाएगा और जायदाद भी. शारदा ने राजू को उससे दूरी बनाने के लिए कई बार कहा, लेकिन बिल्डर का इसपर कोई असर नहीं पड़ा. उलटे वह उसके और करीब होता चला गया. 


पुलिस ने इस मामले में जांच का हवाला देकर चुप्पी साध ली है पर मिली जानकारी के अनुसार, शूटर भीम यादव की गिरफ्तारी हो गई है. सूत्रों के अनुसार, 5 लाख में से 70 हजार का भुगतान शूटर भीम को हो चुका था. इस मामले में फरार चल रहे एक अन्य शूटर और सुपारी देने और लेने वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 


पुलिस का कहना है कि जख्मी होने के दौरान मोना पुलिस को दिए गए बयान में ऐसा कुछ भी नहीं बता सकी थी, जिससे पुलिस को जांच में उचित दिशा मिलती. मामले को गंभीरता से लेते हुए जब इसकी गहनता से जांच की जाने लगी तो लव एंगल की अहम कड़ियां जुड़ने लगीं. इस आधार पर जांच और बारीकी से की जाने लगी. इसके जरिए पुलिस आरा के शूटर भीम यादव तक पहुंची. 


आपको बता दें कि पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरा से मोना राय के शूटर को गिरफ्तार किया है. पटना और भोजपुर पुलिस ने साझा कार्रवाई करते हुए भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना इलाके से मुख्य आरोपी भीम यादव को गिरफ्तार कर लिया है. भीम यादव को भगवतीपुर गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. 


भीम यादव की गिरफ्तारी के बाद दिया बात साफ हो गई है कि मोना राय की हत्या सुपारी देकर कराई गई थी. बिल्डर की पत्नी ने 5 लाख रुपये की सुपारी लेकर भीम यादव ने मोना को गोली मारी थी. आपको बता दें कि 12 अक्टूबर की शाम मोना राय को पटना के रामनगरी इलाके में उस वक्त गोली मार दी गई थी जब वह अपनी बेटी के साथ घूमने निकली थी. 


गोली लगने के बाद मोना का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चला लेकिन का आखिरकार उसने दम तोड़ दिया. मोना राय के कमर में फंसी गोली के कारण उसका लीवर डैमेज हो गया था. उसके दोनों पांव में काम करना पूरी तरीके से बंद कर दिया था और हालात लगातार खराब होती गई. आखिरकार मोना राय ने दम तोड़ दिया. 


जिस वक्त शूटर ने मोना पर गोली चलाई उस वक्त उसकी बेटी भी साथ थी लेकिन वह बाल-बाल बच गई. पुलिस लगातार अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी और आखिरकार अब शूटर की गिरफ्तारी हुई है और बिल्डर की पत्नी द्वारा शूटरों को 5 लाख की सुपारी देकर हत्या करवाने की बात सामने आई है.