1st Bihar Published by: 3 Updated Mon, 19 Aug 2019 04:03:31 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने के बाद आज उसका पहला टेस्ट किया जा रहा है. कई सड़कों को वन-वे किया गया है. https://www.youtube.com/watch?v=SiE0TyRKy70 स्टेशन से जमाल रोड में गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी गई है. वहीं राजवंशीनगर, पुनाईचक, हड़ताली मोड से ट्रैफिक लाइट हटा दिया गया है. जमाल रोड, जीएम रोड, मखनिया कुआं, रमना रोड, तारामंडल के सामने वोल्टास मोड़, आर ब्लॉक रोड, करबिगहिया मोड, पुनाईचक मोड़ सचिवालय को वन-वे किया गया और इन सभी सड़कों के बीच में बने कट को बंद कर दिया गया. बताया जा रहा है कि पटना में लागू की गई नई ट्रैफिक व्यवस्था के बाद लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. पटना से राजन की रिपोर्ट