पटना में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी, गांधी मैदान में हुआ फाइनल रिहर्सल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 13 Aug 2023 01:22:30 PM IST

पटना में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी, गांधी मैदान में हुआ फाइनल रिहर्सल

- फ़ोटो

PATNA: 15 अगस्त को देश 77वां स्वतंत्रता दिवास समारोह मनाने जा रहा है। आजादी के बेमिसाल 76 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पटना में भी भव्य तैयारी की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एतिहासिक गांधी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 


पटना के गांधी मैदान में रविवार को फाइनल रिहर्सल किया गया। इस दौरान पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने परेड की सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह के परेड में इस बार 16 टुकड़ियां शामिल होंगी और विभिन्न विभागों से जुड़ी 13 झाकियां निकाली जाएंगी। 


इस बार गांधी मैदान में लोगों के बैठने के लिए वाटरप्रूफ शेड बनाया गया है ताकि बारिश में परेशानी ना हो वही इस बार एएसपी दीक्षा पूरे परेड को लीड करेंगी। एएसपी दीक्षा ने बताया की परेड के लिए पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही थी रिजल्ट 15 अगस्त को देखने को मिलेगा। वहीं पटना प्रमंडल आयुक्त कुमार रवि ने बताया की पूरी तैयारी कर ली गई है, दर्शकों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।